newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: टीचर की पिटाई से 7वीं कक्षा के छात्र की मौत, जांच पूरी होने तक स्कूल की मान्यता निलंबित

Rajasthan: इस बीच राजस्थान में ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। यहां चुरू जिले के कोलासर गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पीटने के बाद सातवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई।

नई दिल्ली। हमारे हिन्दु धर्म में गुरू को भगवान से भी बड़ा स्थान दिया गया है। क्योंकि हमारा पूरे जीवन ही गुरू के दिए गए ज्ञान पर आधारित होता है। वो गुरू ही है जो हमें अच्छी सीख दे तो हम जीवन के सही मार्ग में चलते हैं नहीं तो गलत संगति में पड़कर हमारा जीवन एक बोझ के समान ही रह जाता है। लेकिन आज के कलयुगी दौर में गुरू और शिष्य का रिश्ता के किताबों तक ही सीमित हो गया है। इस बीच राजस्थान में ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। यहां चुरू जिले के कोलासर गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पीटने के बाद सातवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई।

rajasthan .

घटना की निंदा करते हुए राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों को मामले की पूरी जांच होने तक स्कूल की मान्यता निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।”


वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया, “घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जांच करेंगे।”