newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली के कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, अगले 2 घंटे में बारिश और आंधी की संभावना

दिल्‍ली (Delhi) में बुधवार को सुबह कई इलाकों में जमकर बादल (Rain) बरसे। इससे दिल्‍ली वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्‍ली में भारी बारिश के आसार हैं।

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली (Delhi) में बुधवार को सुबह कई इलाकों में जमकर बादल (Rain) बरसे। इससे दिल्‍ली वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज दिल्‍ली में भारी बारिश के आसार हैं।

delhi rain

इससे न्‍यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में हल्‍की गिरावट भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली- एनसीआर में अगले 2 घंटों में बारिश और आंधी के आसार है।

दिल्ली के राजाजी मार्ग में बारिश हुई।

एनसीआर में भी मौसम का बदलाव

दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी कई इलाकों में जमकर बारिश देखने को मिली। नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और गाजियाबाद के अलग-अलग सेक्टरों में मूसलाधार बारिश हुई।

बारिश से दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में जलजमाव की भी खबरें सामने आ रही है। इससे दिल्ली सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।