newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सीएम बघेल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया, सोशल नहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग की जरूरत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल नहीं, बल्कि फिजिकल डिस्टेंसिंग होनी चाहिए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल नहीं, बल्कि फिजिकल डिस्टेंसिंग होनी चाहिए, क्योंकि इस बीमारी को सामाजिक दूरी नहीं बल्कि शारीरिक दूरी से ही रोका जा सकता है।

bhupesh baghel
मुख्यमंत्री बघेल ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “इस बीमारी की रोकथाम के लिए हमें सबसे पहले अपने मस्तिष्क से सोशल डिस्टेंसिंग को हटाना होगा और उसके स्थान पर फिजिकल डिस्टेंसिंग को लाना होगा। सामाजिक दूरी के स्थान पर शारीरिक दूरी को अमल में लाना होगा। यह बदलाव उन सामाजिक दूरियों को कम करेगा, जो बाहर से आए हैं और उनमें अनुसूचित जाति के लोगों के शिकार होने की संभावना ज्यादा है। साथ ही संवदेनशीलता, संकल्प और सावधानी पर जोर देना होगा।”

BHUPESH BAGHEL

राज्य में गुरुवार तक कोरोना के 10 मरीज ही मिले थे और उनमें से नौ स्वस्थ्य हो गए थे, मगर नौ नए मरीज कटघोरा में सामने आने से सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। इस पर बघेल ने कहा, “कटघोरा को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है और वहां सभी लोगों की जांच कराई जा रही है। इससे पहले राज्य में कहीं भी पूरी तरह लॉकडाउन नहीं किया गया था।”

Jammu Kashmir Corona icon
तब्लीगी जमात के लेागों की संख्या को लेकर छत्तीसगढ़ में भ्रम बना हुआ है। इस पर बघेल का कहना है कि तब्लीगी जमात के 107 लोग छत्तीगसढ़ आए हैं, और उन सभी की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया गया है।