newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: योगी की राह पर CM धामी, अब उत्तराखंड में गरजेगा ‘बुलडोजर’, 4 मदरसे समेत कई जगह होंगी ध्वस्त

Uttarakhand: रेलवे की जमीन पर गोपाल मंदिर, शिव मंदिर समेत पांच मंदिरों का निर्माण हुआ है इसके अलावा 20 मस्जिदें भी हैं। इंदिरानगर और गफूरबस्ती में कई समुदाय के लोग निवासरत हैं। हालांकि ज्यादा आबादी एक समुदाय विशेष के हैं। इसके अलावा दो पेयजल टैंक भी इंदिरानगर और गफूरबस्ती में रेलवे की जमीन पर बने हुए हैं इनपर भी बुलडोजर चलेगा।

नई दिल्ली। हाल ही में देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हुए थे। इन पांच राज्यों में से एक पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी लोकप्रियता बनाए रखी। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सत्ता में आने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा (baba bulldozer) के नाम से जाने जा रहे हैं और कहा भी क्यों न जाए। सीएम योगी के (yogi 2.0) दूसरी बार सरकार में आने के बाद उनका बुलडोजर अपराधियों और अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कहर बनकर बरस रहा है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि सीएम योगी के ही नक्शे कदम पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी चल रहे हैं। बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब मामा के राज्य में अवैध अतिक्रमण और अपराधियों के लिए बुलडोजर कहर बना हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाद ये बुलडोजर उत्तराखंड में भी गरने वाला है।

pushkar singh dhami uttrakhand
दरअसल, उत्तराखंड की धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami) अब राज्य में बुल्डोजर (bulldozer) चलने जा रहे हैं। सरकार (Uttarakhand Government) और रेलवे (Raliway) अतिक्रमण (encroachment) के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। बता दें, हल्द्वानी में रेलवे (Haldwani railway station) भूमि से अतिक्रमण हटाने की कवायद का मामला चर्चा में है। एक दिन बाद यानी सोमवार को रेलवे अपना मास्टर प्लान (railway master plan) डीएम के सामने रखेगा। रेलवे की रिपोर्ट की मानें तो अतिक्रमण के दायरे में पांच स्कूल औक एक अस्पताल भी आ रहे हैं। इसके अलावा धार्मिक स्थल और पानी के ओवरहैड टैंक भी इनमें शामिल हैं।

उत्तरराखंड में जिन स्कूलों पर बुलडोजर चलेगा उनमें ये निम्न शामिल हैं।

– प्राथमिक विद्यालय लाइन नंबर 17-18

– राजकीय इंटर कालेज इंदिरानगर

– जूनियर हाईस्कूल लाइन नंबर 17

– ललित आर्य महिला इंटर कालेज चोरगलिया रोड

– प्राथमिक विद्यालय इंद्रानगर

चार मदरसे ये हैं

– नैनीताल पब्लिक स्कूल मदरसा

– निषाद मेमोरियल मदरसा

– हयात-ऊलूम मदरसा

– मदरसा गरीब नवाज

रेलवे की जमीन पर 25 धार्मिक स्थल हैं

रेलवे की जमीन पर गोपाल मंदिर, शिव मंदिर समेत पांच मंदिरों का निर्माण हुआ है इसके अलावा 20 मस्जिदें भी हैं। इंदिरानगर और गफूरबस्ती में कई समुदाय के लोग निवासरत हैं। हालांकि ज्यादा आबादी एक समुदाय विशेष के हैं। इसके अलावा दो पेयजल टैंक भी इंदिरानगर और गफूरबस्ती में रेलवे की जमीन पर बने हुए हैं इनपर भी बुलडोजर चलेगा।