newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: शिवभक्तों का सम्मान: CM धामी ने कांवड़ियों के धोए पैर, पहनाई फूल-माला; जानिए फिर क्या बोले..

इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने आगे कहा कि कांवड़ मेला दो चरणों में किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्राय: कांवड़ यात्रा का पहला चरण शिथिल ही रहता है। लेकिन पंचक समाप्त होने के बाद कांवड़ा यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी देखने को मिलती है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बारे में तो आपको पता ही होगा कि कैसे वे किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सरबोर रहते हैं। कभी अपने बयान को लेकर तो कभी अपने अलहदा अंदाज को लेकर सुर्खियों रहना अब उनकी आदत हो चुकी है। अब इसी कड़ी में देवभूमि के मुखिया धामी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह कोई बयान नहीं, बल्कि उनके द्वारा कांवड़ यात्रियों के पैर धोना है। जी हां… आपको बता दें कि आज उन्होंने कांवड़ियों के पैर धोकर उन्हें सम्मान दिया व उनका स्वागत सत्कार किया है, जिसकी तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। ध्यान रहे कि हरिद्वार डामकोठी के निकट ओमसेतु गंगा घाट पर कांवड़ियों के पैर धोए व उन्हें माला पहनाएं।

कांवड़ियों का स्वागत करते सीएम।

इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने आगे कहा कि कांवड़ मेला दो चरणों में किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्राय: कांवड़ यात्रा का पहला चरण शिथिल ही रहता है। लेकिन पंचक समाप्त होने के बाद कांवड़ा यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी देखने को मिलती है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दुश्वारियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जगह-जगह मेडिकल की सुविधा, दुभर राहों को दुरूस्त किया गया है, स्वच्छ पेयजल की सुविधा की गई है, ताकि किसी भी कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

सीएम ने कांवडियों के पैर धोये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि किसी भी कांवड़ यात्रियों को कोई भी समस्या न हो, यही हमारी कोशिश है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कांवड़ यात्री को कोई परेशान होती है, तो वे बाकायदा हमसे शिकायत कर सकते हैं, उसका निराकरण किया जाएगा। बहरहाल, मुख्यमंत्री धामी की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि किसी को भी कोई परेशानी ना हो।