Assam: एनकाउंटर पर CM हेमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, कहा- आरोपी भागने की कोशिश करे तो…

Assam: हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, ‘आज मुझे किसी ने कहा कि पिछले कई दिनों से पुलिस कस्टडी से अपराधी भाग गया, फिर उसको गोली मारी गई, यह पैटर्न हो गया है क्या। मैंंने कहा कि यही तो पैटर्न होना चाहिए।’ दरअसल उन्होंने ये बयान सोमवार को सभी पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारियों (ओसी) के साथ मीटिंग को संबोधित करते हुए कही है। 

Avatar Written by: July 6, 2021 9:55 am
Himanta Biswa Sarma on Encounter

नई दिल्ली। असम (Assam) के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते है।  इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने राज्य में अपराधियों पर डर पैदा करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनकाउंटर पॉलिसी को सही बताया है। साथ ही सीएम बिस्वा सरमा ने अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को कड़े तेवर एख्तियार करने के भी निर्देश दिए हैं।

हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, ‘आज मुझे किसी ने कहा कि पिछले कई दिनों से पुलिस कस्टडी से अपराधी भाग गया, फिर उसको गोली मारी गई, यह पैटर्न हो गया है क्या। मैंंने कहा कि यही तो पैटर्न होना चाहिए।’ दरअसल उन्होंने ये बयान सोमवार को सभी पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारियों (ओसी) के साथ मीटिंग को संबोधित करते हुए कही है।

उन्होंने आगे कहा कि, कोई अगर पुलिस का हथियार लेकर भागना चाहता है जो पहले बलात्कारी भी है, पुलिस को उसकी छाती पर गोली मारने की ज़रूरत नही है, लेकिन उसके पैरों पर गोली मार सकते हैं। यह तो क़ानून भी कहता है तो उसमें असम पुलिस को डरने की ज़रूरत नही है।

सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की मुसलमानों से अपील, कराएं फैमिली प्लानिंग

इससे पहले हेमंत बिस्वा सरमा ने एक ऐसा बयान दिया था जिससे सियासी बवाल मचा गया था। हालांकि हेमंत बिस्वा सरमा का बयान किसी भी मायने से गलत नहीं है। उन्होंने मुसलमानों के अपील कि है कि बढ़ती जनसंख्या एक तह से सामाजिक खतरा बन गई है। ऐसे में मैं मुसलमानों से अपील करता हूं कि वह फैमिली प्लानिंग की प्रक्रिया को चुनें जिसके द्वार जनसंख्या नियंत्रण कर इस सामाजिक खतरे से बचा जा सके।