newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khalistan Flags In Dharamshala: ‘हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले…’ खालिस्तानी झंडे दिखने पर भड़के CM जयराम ठाकुर

Khalistan Flags In Dharamshala: उन्होंंने ट्वीट कर लिखा, ”धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाने वाली कायरतापूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं। इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है।”

नई दिल्ली। आतंकी संगठन खालिस्तानी फिर अपना पैर पसारने लगा हैं। पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान समर्थकों की एंट्री हो गई है। दरअसल, रविवार सुबह धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के गेट पर खालिस्तान का झंडा लगा मिला। दीवारों पर खालिस्तान के नारे भी लिखे हुए मिले। हालांकि ये जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि ये काम किसने किया है। वहीं इस मामले पर हिमाचल के कांगड़ा जिले के एसपी कुशल शर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात या आज तड़के शायद ऐसा किया गया। हमने विधानसभा के गेट से खालिस्तान के झंडे उतार दिए हैं। उनका कहना था कि पंजाब से आए किसी शख्स ने शायद ऐसा किया है। उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले पंजाब के मलेरकोटला में डीसी दफ्तर पर भी खालिस्तान का झंडा लगा मिला था।

khalistan flag on himachal assembly gate

वहीं हिमाचल प्रदेश में खालिस्तानी झंडे दिखने के बाद सियासी संग्राम भी शुरु हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने मामले को लेकर हिमाचल की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। वहीं  इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंंने ट्वीट कर लिखा, ”धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाने वाली कायरतापूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं। इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”इसी का फायदा उठाकर यह कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस घटना की त्वरित जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मैं उन लोगों को कहना चाहूंगा कि यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं।”