newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों संग CM शिवराज ने मनाई दीवाली, लोगों ने दीं ऐसी प्रतिक्रियाएं

आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान छोटी दीवाली के अवसर पर कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों से मुखातिब होने पहुंचे। उनके साथ कई आला दर्जे के नेता मंत्री भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में अपने मां-बाप को खो चुके बच्चों संग दीवाली भी मनाई और उनके साथ डांस भी किया।

नई दिल्ली। जरा याद कीजिए उन लम्हों को जब कोरोना का कहर अपने चरम पर था। लोगों की आमद से गुलजार रहने वाली गलियां उन दिनों वीरान हो चुकी थीं। अपनी मुस्कुराहट से आशा की लौ प्रज्वलित करने वाले चेहरे उन दिनों निराश थे। लग रहा था कि मानों जैसे सबकुछ खत्म हो चुका हो। सभी की जुबां पर खुदा से महज यही इल्तिजा थी कि कैसे भी करके कंबख्त इस महामारी का सर्वनाश हो। आखिरकार उस लम्हें की काफी जद्दोजहद के बाद ही सही, लेकिन दस्तक हो ही गई, जब कोरोना दम तोड़ने पर मजबूर हुआ और आहिस्ता-आहिस्ता इसका प्रकोप खत्म होते जा चला गया, लेकिन इस कोरोना ने हमसे ऐसा बहुत कुछ छीन लिया जिसे शायद ही अब वापस किया जा सकता है। कोरोना के कहर का शिकार होने के बाद किसी के सिर से पिता का साया चला गया, तो किसी की मां उसे हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहकर चली गई, तो किसी की तो मानो पूरी दुनिया ही उजड़ गई, जिसे अब कभी-भी नहीं लौटाया जा सकता है।

Diwali 2022: कोविड काल में अनाथ बच्चों की सीएम हाउस में दिवाली बच्चों संग  मस्ती के रंग में झूमे शिवराज - Diwali 2022: Diwali in the CM House of  orphan children during

कितनी भी बड़ी रकम क्यों ना हो कितनी भी बड़ी दिलासा क्यों ना हो। इस पीड़ा का निवारण नहीं हो सकता है, लेकिन हम चाहे तो कुछ ऐसा जरूर कर सकते हैं कि जिससे उनके चेहरे पर मुस्कुराहट अपनी जगह बना सकें, लेकिन अफसोस आज की तारीख में लोगों के पास इतना भी समय नहीं है, लेकिन आज इसी दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशंसनीय पहल की है। आइए , आगे आपको विस्तार से सबकुछ बताते हैं।

shivraj singh chauhan danced lot on film songs with covid orphaned children  in bhopal- कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों के मामा बने शिवराज सिंह चौहान,  फिल्मी गानों पर खूब नाचे

आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान छोटी दीवाली के अवसर पर कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों से मुखातिब होने पहुंचे। उनके साथ कई आला दर्जे के नेता मंत्री भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में अपने मां-बाप को खो चुके बच्चों संग दीवाली भी मनाई और उनके साथ डांस भी किया। निसंदेह ऐसा करके मुख्यमंत्री ने इन बच्चों का दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों के संग ना महज दीवाली मनाई, अपितु इनके साथ डांस भी किया। जिसका वीडियो भी प्रकाश में आया है।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मुख्यमंत्री बच्चों संग दीवाली का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी प्रकाश में आ रही हैं। बहरहाल, इस वीडियो को देखने के बाद आपकी क्या प्रतिक्रिया है, सार्वजनिक करना कतई मत भूलिएगा, तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। ऩ्यूज रूम पोस्ट.कॉम