newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

योगी पहुंच रहे हैं नोएडा, युद्ध स्तर पर जारी है दिल्ली-NCR में रह रहे यूपी के मजदूरों की राहत का इंतजाम 

इसी कड़ी में योगी बसों के संचालन को देखने और यात्रियों का हालचाल लेने के लिए लखनऊ के अवध चौराहे पर पहुंच गए और यात्रियों से बात की। ये यात्री  बसों द्वारा कानपुर, गोरखपुर, बस्ती और फैजाबाद की ओर जा रहे थे। 

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंच रहे हैं। वे लगातार दिल्ली-एनसीआर में रह रहे यूपी के मजदूरों के हालातों पर निगाह बनाए हुए हैं। योगी आदित्यनाथ आज दोपहर बाद नोएडा पहुंचकर मजूदरों के हालातों का जायजा लेंगे। वे राजधानी दिल्ली से यूपी और बिहार पलायन करने वाले मजदूरों की समस्याओं के समाधान की स्थितियों का आकलन करेंगे।

योगी आदित्यनाथ इस दौरान सामुदायिक रसोई का निरीक्षण भी करेंगे। वे दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम का भी मुआयना करेंगे। सीएम आज दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक योगी कल गाज़ियाबाद, मेरठ का भी भ्रमण कर सकते हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही दिल्ली से आए लोगों को उनके जिलों में पहुंचाने के लिए निगरानी करते आ रहे हैं। लोगों को उनके ठिकानों तक पहुंचाने के लिए वह खुद व्यवस्था का जायजा लेते रहे हैं।

इसी कड़ी में योगी बसों के संचालन को देखने और यात्रियों का हालचाल लेने के लिए लखनऊ के अवध चौराहे पर पहुंच गए और यात्रियों से बात की। ये यात्री  बसों द्वारा कानपुर, गोरखपुर, बस्ती और फैजाबाद की ओर जा रहे थे।

Yogi Adityanath

प्रदेश सरकार की तरफ से यात्रियों के लिए बसों के अलावा खाने-पीने का इंतजाम किया गया है। बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली के आनंद बिहार से लखनऊ पहुंचे हैं। पिछले दो दिनों में दिल्ली से पांच लाख से ज्यादा लोग दो दिन में यूपी में दाखिल हो चुके हैं। उन्हें रोकने की तमाम कोशिशें काम न आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 बसें लगाकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी।