newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Suresh Raina Retirement: ‘UP को आप पर गर्व है’, सुरेश रैना के संन्यास लेने की घोषणा पर CM योगी का रिएक्शन

Suresh Raina Retirement: सीएम योगी ने लिखा, ”प्रिय सुरेश रैना, भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आप में बहुत ‘क्रिकेट’ बाकी है। अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है। उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है।”

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यानि कि अब रैना का बल्ला आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में नहीं चलेगा। इसकी जानकारी सुरेश रैना ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। ज्ञात हो 15 अगस्त 2020 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। हालांकि वो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। मगर आज रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर फैंस को चकित कर दिया। इसी बीच सुरेश रैना के संन्यास लेने की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की रिएक्शन सामने आया है। सीएम योगी ने कहा कि  उत्तर प्रदेश को आप (सुरेश रैना) पर गर्व है। साथ ही उन्होंने सुरेश रैना को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। आपको बता दें कि सुरेश रैना उत्तर प्रदेश के मुरादनगर के रहने वाले हैं।

सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उत्तर प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान के देश और प्रदेश के लिए किए गए योगदान को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने लिखा, ”प्रिय सुरेश रैना, भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आप में बहुत ‘क्रिकेट’ बाकी है। अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है। उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है।”

अगले ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अतीत में रैना के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लिखा, ”विपरीत परिस्थितियों में कई बार आपकी साहसिक पारियों द्वारा सुनिश्चित हुई भारत की विजय सदैव अविस्मरणीय रहेगी। विलक्षण खेल प्रतिभा और असाधारण टीम भावना से ओतप्रोत आपका प्रदर्शन देश एवं प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है। जीवन की नई पारी हेतु मेरी अनंत शुभकामनाएं।”

इससे पहले रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए लिखा, ”अपने देश और राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं।”