Ayodhya: रघुनंदन नगरी अयोध्या में जलाए गए 5.51 लाख दीपक, सरयू किनारे भव्य दीपोत्सव

Ayodhya Diwali: सीएम योगी(CM Yogi) ने कहा कि, पूरी रामायण सर्किट की परिकल्पना को साकार करके जहां-जहां प्रभु के चरण धरे गए, हम वैश्विक पटल पर उसे पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित कर रहे हैं

Avatar Written by: November 13, 2020 5:38 pm
Dipotsav Ayodhya saryu

अयोध्या। दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने पहले सीएम योगी ने राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के सामने दीपक जलाए। इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र-छात्राएं दीपक जलाए। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2020 का ये उत्सव ऐसे समय आया है, जब पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है। उन्होंने कहा कि ये साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दुनिया के साथ भारत भी कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्‍व में पूरा देश कोरोना से मजबूती से लड़ रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से पांच सदी बाद प्रभु श्री राम के भव्‍य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है। कोरोना के काल में लोगों की सेवा के साथ विकास की प्रक्रिया को रुकने नहीं दिया गया है।

Cm Yogi Ayodhya

कोरोना के चलते कार्यक्रम को सीमित रखने को लेकर सीएम योगी ने कहा कि राम के काम में किसी के साथ अन्याय नहीं है। सबके लिए न्याय है। कोरोना का खतरा नहीं होता तो ये कार्यक्रम और विशाल होता। सीएम ने कहा कि पूरी रामायण सर्किट की परिकल्पना को साकार करके जहां-जहां प्रभु के चरण धरे गए, हम वैश्विक पटल पर उसे पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित कर रहे हैं। हम श्रद्धालुओं की श्रद्धा का भी सम्मान करेंगे और पर्यटकों को भारत की प्राचीन परंपरा के साथ जोड़ने का काम करेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि, पूरी रामायण सर्किट की परिकल्पना को साकार करके जहां-जहां प्रभु के चरण धरे गए, हम वैश्विक पटल पर उसे पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित कर रहे हैं।

ayodhya diwali

अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर सीएम योगी ने कहा कि, हमने न केवल राम की पैड़ी को अविरल और निर्मल बना दिया है बल्कि उसका विस्तार भी किया है, इस साल 5.51 लाख दीपक जल रहे हैं अगले वर्ष ये संख्‍या 7.51 लाख पहुंचने वाली है।

सीएम योगी ने कहा कि, जब देश का नेतृत्व यशस्वी हाथों में होता है तो उस देश को दुनिया की ताकत बनने से कोई रोक नहीं सकता है, इसलिए भारत दुनिया के सामने अपनी ताकत का अहसास कराने में सफल है। जनता का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है।

सरयू किनारे 5.51 लाख दीपक जलाए गए, इस रोशनी में रामनगरी अयोध्या पूरी तरह स जगमगा रही है।