
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार, 29 जनवरी को देर रात भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसा संगम तट के अखाड़ा मार्ग पर हुआ, जब भारी भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और भगदड़ मच गई।
शाम को राज्य सरकार ने घटना पर आधिकारिक जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है… pic.twitter.com/r3qAkveJoz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2025
कैसे हुआ हादसा?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बुधवार सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे थे और ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान भारी भीड़ ने अखाड़ा मार्ग पर लगी बैरिकेडिंग तोड़ दी और भगदड़ मच गई।
महाकुंभ की घटना पर भावुक हुए सीएम योगी, आंखों से निकले आंसू।
महाकुंभ की घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रो पड़े।
कैमरे के सामने योगी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। pic.twitter.com/Om2AZiwRs0
— Panchjanya (@epanchjanya) January 29, 2025
सीएम ने कहा, “यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 36 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी को उनके परिजन घर ले गए हैं। प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं।”
सीएम योगी हुए भावुक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन हादसे के बाद से ही राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद मर्माहत करने वाली है। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सभी घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।”
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
महाकुंभ में इस हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रशासन पर अतिरिक्त दबाव था, लेकिन बैरिकेडिंग टूटने के बाद हालात बेकाबू हो गए।
सरकार और प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि इस हादसे के पीछे क्या कारण रहे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए।
महाकुंभ में सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद प्रशासन ने महाकुंभ में सुरक्षा और कड़ी कर दी है। संगम तट और अखाड़ा मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि आगे कोई अनहोनी न हो।
पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा
सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।