UP: सीएम योगी ने शिक्षा नीति-2020 पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं अन्य शिक्षाविदों के साथ किया विचार-विमर्श

UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (Yogi Adityanath) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy-2020) के क्रियान्वयन पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं अन्य शिक्षाविदों के साथ विचार-विमर्श किया।

Avatar Written by: November 4, 2020 9:57 am
Yogi Adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (Yogi Adityanath) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy-2020) के क्रियान्वयन पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं अन्य शिक्षाविदों के साथ विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही उन्होंने इस नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आभार भी प्रकट किया।

New-Education-Policy-2020

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिए पूरा देश आभारी है। इसके कहा कि साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षानीति-2020 के क्रियान्वयन के लिए सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा कार्यवाही शुरु हो चुकी है।

Yogi Government

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार की बड़ी पहल की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन से विद्यार्थी सैद्धान्तिक ज्ञान तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उनका व्यावहारिक व तकनीकी ज्ञान भी समृद्ध होगा। विगत 03 वर्षों में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या में लगभग 50 लाख की वृद्धि हुई है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारु बनाने के लिए तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास करके माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को भी बेहतर बनाया गया है। शिक्षकों के निष्पक्ष और पारदर्शी चयन के लिए शिक्षा सेवा आयोग का गठन प्रक्रियाधीन है। प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों को कृषि विज्ञान केन्द्रों से जोड़ा गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से परंपरागत हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण, टूल किट एवं बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया गया है।

tamilnadu students

वहीं, डाॅ.दिनेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु शिक्षा से जुड़े सभी विभागों के समन्वय से टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विद्यार्थियों को आनलाइन पाठ्य सामग्री सुलभ कराने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई गई है।