गोरखपुर में CM योगी ने किया अभिज्ञा हार्ट केयर एवं सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल का शुभारम्भ

CM Yogi: सीएम योगी ने हाॅस्पिटल का भ्रमण कर वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि हाॅस्पिटल में कार्डियोलाॅजी, सर्जरी, मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रो इन्ट्रोलाॅजी, आर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक सर्जरी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Avatar Written by: February 3, 2021 9:57 pm
CM Yogi Gorakhpur

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर जिले में अभिज्ञा हार्ट केयर एवं सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल, बशारतपुर का शुभारम्भ किया। उन्होंने हाॅस्पिटल का भ्रमण कर वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि हाॅस्पिटल में कार्डियोलाॅजी, सर्जरी, मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रो इन्ट्रोलाॅजी, आर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक सर्जरी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। सीएम योगी ने कहा कि मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

CM Yogi

वहीं इसके अलावा बुधवार को ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ही नरेन्द्रनाथ वर्मा के बेतियाहाता स्थित आवास पहुंचकर उनके पिता स्व0 धर्मेन्द्रनाथ वर्मा(वरिष्ठ अधिवक्ता) के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने धर्मेन्द्रनाथ वर्मा के परिवार वालों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेन्द्रनाथ वर्मा के बारे में कहा कि धर्मेन्द्रनाथ वर्मा हर समय शोषितों एवं वंचितों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहते थे।

CM Yogi Gorakhpur pic

बता दें कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में वर्मा ने परिषद की विभिन्न गतिविधियों सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।