सीएम योगी कल लॉन्च करेंगे कोविड टेस्ट सेन्टर लोकेटर ऐप, इससे मोबाइल पर ही मिलेगी टेस्टिंग परिणाम की जानकारी

Corona Test Center Locator: बता दें कि कोविड-19(Covid-19) से सम्बन्धित सम्पूर्ण सूचना तंत्र को डिजिटाइज किया गया। चूंकि ये दौर डिजीटल तौर तरीकों से भरा पड़ा है, ऐसे में लोगों के लिए व्यवहारिक तंत्र बनाने के लिए इस यंत्र को लॉन्च किया गया है।

Avatar Written by: December 4, 2020 8:18 pm
yogi order

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल(5 दिसम्बर) को कोविड टेस्ट सेन्टर लोकेटर ऐप लॉन्च करेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए इस ऐप को लोगों के लिए काफी लाभकारी बताया जा रहा है। बता दें कि इस ऐप के माध्यम से इसका उपयोग करने वाला व्यक्ति अपने 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता को जांच केन्द्र के संचालन की समयावधि के साथ-साथ केन्द्र पर उपलब्ध कोविड-19 की टेस्टिंग विधि की जानकारी भी मिलेगी। प्रदेश सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए तकनीकी का व्यापक और बेहतर प्रयोग कर रही है।

CM Yogi Adityanath

बता दें कि कोविड-19 से सम्बन्धित सम्पूर्ण सूचना तंत्र को डिजिटाइज किया गया। चूंकि ये दौर डिजीटल तौर तरीकों से भरा पड़ा है, ऐसे में लोगों के लिए व्यवहारिक तंत्र बनाने के लिए इस यंत्र को लॉन्च किया गया है। बता दें कि योगी सरकार का ये कदम काफी अहम है। इसके जरिए कोविड-19 की जांच कराने वाले व्यक्ति को टेस्टिंग के परिणाम की जानकारी मोबाइल फोन के माध्यम से पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में, कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने वाला ‘आयुष कवच-कोविड’ ऐप लाॅन्च किया गया है।

Corona Mobile

इसके अलावा, फ्रण्टलाइन कोरोना वाॅरियर्स को संक्रमण से बचाने में सहायक ‘चिकित्सा सेतु’ ऐप भी जारी किया गया था। कल लोकार्पित किया जा रहा कोविड टेस्ट सेन्टर लोकेटर ऐप गूगल प्ले स्टोर तथा डी0जी0एम0एच0 वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।