CM Yogi and Vishwanathan Anand: सीएम योगी ने विश्वनाथ आनंद के साथ खेली शतरंज की बाजी, जानें किसने किसको दी मात?, लोगों ने भी दिए ऐसे रिएक्शन

दरअसल, सीएम योगी ने आज चेस के खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद से मुलाकात की है। दोनों की ही मुलाकात बेहद आत्मीयतापूर्ण रही है। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं, इस दौरान सीएम योगी विश्वनाथ आनंद के साथ चेस भी खेलने हुए नजर आएं। दोनों के रूख पर एक खास मुस्कुराहट भी देखने को मिली।

सचिन कुमार Written by: June 26, 2022 9:48 pm
cm yogi and chess

नई दिल्ली। सीएम योगी की हर गतिविधियों के बारे में जानने की आतुरता लोगों के जेहन में हमेशा ही अपने चरम पर बनी रहती है कि वे क्या करते हैं। कहां जाते हैं। कब जाते हैं। किससे मुखातिब होते हैं। किसके साथ उनकी आत्मीयता कैसी रहती है और राजनीति के लिहाज से उनका अगला कदम क्या होने जा रहा है। हालांकि, उनकी तमाम गतिविधियों के बारे में हम सभी को कभी सोशल मीडिया के जरिए तो कभी मुख्य मीडिया के जरिए पता लगती ही रहती है। इसी कड़ी में इस रिपोर्ट में हम आपको उनसे जुड़ी एक ऐसी ही गतिविधि के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए फिर पढ़िए हमारी ये पूरी रिपोर्ट…!

दरअसल, सीएम योगी ने आज चेस के खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद से मुलाकात की है। दोनों की ही मुलाकात बेहद आत्मीयतापूर्ण रही है। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं, इस दौरान सीएम योगी विश्वनाथ आनंद के साथ चेस भी खेलने हुए नजर आएं। दोनों के रूख पर एक खास मुस्कुराहट भी देखने को मिली। हालांकि, चेस के इस खेल में कौन किसको मात दे रहा है, यह कह पाना तो फिलहाल मुश्किल है, लेकिन इनकी मुस्कुराहट यह बयां कर रही हैं कि दोनों ही पारी का बेहद लुत्फ उठा रहे हैं। इस दौरान मीडिया का भी जमावड़ा देखने को मिला है, जिन्होंने इस पूरे दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया है।

आपको बता दें कि 28 जुलाई से 10 अगस्त तक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल रविवार शाम लखनऊ पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा से पहले होने वाले कार्यक्रम में मशाल ग्रहण करेंगे। इस समारोह में देश के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे। इसी बीच चेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजय कपूर विधानसभा के सामने होने वाले कार्यक्रम में मशाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा गया। इसके बाद मुख्यमंत्री भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के हाथों में मशाल दिया। इस दौरान योगी और विश्वनाथन आनंद भी सांकेतिक रूप से शतरंज का लुत्फ उठाते हुए भी दिखे। 1989 में पहली बार जवाहरलाल नेहरू की जन्मशती पर दिल्ली में खेलों के लिए निकली मशाल यात्रा लखनऊ आई। इसके बाद 2010 में दिल्ली में हुई कॉमनवेल्थ से मशाल यात्रा लखनऊ आई।

लोगों के रिएक्शन