कोविड-19 के 2 करोड़ जांच संतोषजनक, लेकिन सतर्कता में ना आए कोई कमी : CM योगी

Unlock system: बैठक के दौरान सीएम योगी(CM Yogi) एवं उपस्थित अधिकारीगण ने दिवंगत IAS अधिकारी अजय सिंह के प्रति दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

Avatar Written by: December 5, 2020 5:58 pm
CM Yogi Adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति का आंकलन करते हुए आई0सी0यू0 के बेडों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाई जाए। उन्होंने प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 02 करोड़ टेस्ट होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस संक्रमण के खिलाफ लगातार सतर्कता बरती जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जाए। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने और समय-समय पर हैण्ड वाॅशिंग के लिये प्रेरित किया जाए। बता दें कि मुख्यमंत्री शनिवार को अपने सरकारी आवास पर बुलाई गई एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार की बेहतर व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों की भर्ती में कोई समस्या न पेश आए।

Yogi meeting

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का संचालन पूरी सक्रियता से किया जाए। उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश भी दिए। ज्ञातव्य है कि अब तक प्रदेश के 14 करोड़ लोगों सेे सर्विलांस के माध्यम से सम्पर्क किया गया और उनकी फोकस टेस्टिंग की गई। इससे कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण करने में मदद मिली है।

CM Yogi Meeting

बैठक के दौरान सीएम योगी एवं उपस्थित अधिकारीगण ने दिवंगत IAS अधिकारी अजय सिंह के प्रति दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। बैठक में मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 तथा सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।