newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kashi की भव्यता के लिए हो रहे निर्माण कार्यों का सीएम योगी ने लिया जायजा, कहा- PM मोदी की परिकल्पना साकार

CM Yogi In Kashi: इस दौरे पर सीएम(CM Yogi) ने अधिकारियों से समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए। बताते चले इस हाईटेक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण जापान(Japan) के सहयोग से हो रहा है।

वाराणसी। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने काशी में हो रहे बदलाव को लेकर जमीनी हकीकत का मुआयना किया। सीएम योगी ने इस दौरान यहां बाबा काशीनाथ विश्वनाथ के दर्शन पूजन किए, उसके के पश्चात उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखा और कहा बाबा श्री काशी विश्वनाथ का धाम भव्य होगा। आपको बता दें सीएम योगी मंदिर परिसर में चल रही सप्त ऋषि आरती में भी शामिल हुए। आरती के पश्चात उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन किया। गौरतलब है कि सीएम योगी ने मंदिर परिसर के चारों तरफ हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में सीएम योगी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ काशी में चल रहे 9259.71 करोड़ के विकास कार्यो की समीक्षा के साथ ही कानून-व्यवस्था का हाल भी जाना।

CM Yogi Kashi

काशी को भव्यता प्रदान करने के लिए हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी काफी संतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने रानी भवानी उत्तरी प्रवेश द्वार पर चुनार के लाल बलुआ पत्थरों को तराश कर बनाए जा रहे नए प्रदक्षिणा मार्ग और भव्य प्रवेश द्वार के डिजाइन को देखा। पत्थरों को तराश कर जो नक्काशी उभरकर आई, उसको देखने के बाद उन्होंने इसे श्री बाबा विश्वनाथ की कृपा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार बताया। मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को देखने के लिए गंगा तट तक गए मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी सहित कई निर्माण के बारे में जानकारी ली।

मंदिर आने से पहले सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के बाद शहर में चल रहे विकास कार्यो की जमीनी हकीकत देखने के साथ आशापुर निर्माणाधीन फ्लाईओवर और सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का जायजा लिया। अधिकारियों संग बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान योगी ने कहा कि अब बदलते बनारस की तस्‍वीर दिखने लगी है। काशी विश्वनाथ धाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और फोर लेन का काम तेजी से मूर्त रूप ले रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भी वाराणसी देश में प्रथम स्थान पर है। आज वाराणसी देश और दुनिया के नक्शे पर देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

Yogi in Kashi

अपने इस दौरे पर सीएम ने अधिकारियों से समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए। बताते चले इस हाईटेक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण जापान के सहयोग से हो रहा है।