newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: सीएम योगी का कट्टरपंथियों पर सबसे बड़ा हमला, कहा- कठमुल्लों के फतवों से नहीं संविधान से देश चलेगा

Bihar: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनावी रैलियों (Bihar Assembly Election Rallie) के मंच से कट्टरपंथियों और धर्म के नाम पर महिलाओं और बच्चों का शोषण करने वालों पर अब तक सबसे जोरदार हमला बोला।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनावी रैलियों (Bihar Assembly Election Rallie) के मंच से कट्टरपंथियों और धर्म के नाम पर महिलाओं और बच्चों का शोषण करने वालों पर अब तक सबसे जोरदार हमला बोला। वैशाली की रैली के मंच से सीएम योगी ने कहा किसी कठमुल्ले के कहने पर फतवा जारी करवा तीन तलाक जैसी कुप्रथा का समर्थन कांग्रेस और राजद के लोग करते थे। यही नहीं ये लोग नाक रगड़ कर उनके पास जाते थे और कहते थे कि ये जो फतवा जारी हुआ है।

yogi

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब समय बदल गया है देश फतवे के अनुसार नहीं संविधान के अनुसार चलेगा। योगी ने भीड़ से भी पूछा कि, ”आप बताईये ये देश फतवों से चलेगा या संविधान से।” सिवान, वैशाली और मधुबनी के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस और राजद फिर से जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं। बिहार अपने युवाओं की ऊर्जा और नौजवानों की प्रतिभा के लिए जाना जाता है। भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 को सदैव के लिये समाप्त कर दिया गया है और अब इस देश की धरती से नक्सलवाद को उखाड़ के फेंक देगी।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान अपने पूरे रंग में थे। कट्टरपंथियों के खिलाफ सीधा हमला कर योगी ने यह साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश हो या फिर बिहार भाजपा अपने मूल एजंडें पर अभी भी कायम है फिर चाहे वो कश्मीर में 370 का मामला हो या फिर यूपी और बिहार में कट्टरपंथी ताकतों और उनके मंसूबों को खत्म करना हो।

योगी ने फतवे और मजहब की राजनीति कर यूपी, बिहार या फिर देश में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को भी अपने आक्रामक रूप से चेतावनी दे दी। उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान के लिये मिशन शक्ति अभियान चला रहे योगी ने महिलाओं और बच्चों के अधिकारों और स्वतंत्रता के मामलों में भेदभाव करने वाले कांग्रेस, राजद और उसके सहयोगी दलों पर भी खूब बरसे। कांग्रेस के लोग नहीं चाहते कि नारी गरिमा की रक्षा हो और इसीलिए हमेशा किसी कठमुल्ले के कहने पर तीन तलाक जैसी कुप्रथा का समर्थन करते हुए फतवा जारी होता था कांग्रेस और राजद के लोग नाम रगड़ कर वहां जाते थे और कहते थे कि ये जो फतवा जारी हुआ है अब इसी के अनुसार देश चलेगा। लेकिन आप बताए ये देश फतवों से चलेगा या संविधान से।

yogi

योगी आदित्यनाथ ने कहा 15 वर्ष पहले कांग्रेस और राजद ने बिहार में जातिवाद और परिवारवाद के नाम पर राजनीति कर जंगलराज को बढावा दिया। जातिवाद और परिवारवाद पार्टियों ने बिहार को युवाओं की ऊर्जा को, प्रतिभा को पूरी तरह से बंद करने का काम किया जो इस बिहार की पहचान है, आज दुनिया इसकी गवाह है। सीएम गुरुवार को बिहार में अपनी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। योगी जी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व भाजपा सरकार ने गरीबों के, महिलाओं के, किसानों के और नौजवानों के हित के लिये काम किया। गरीबों के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत बिहार से हुई। 6 वर्षों के दौरान देश में गरीबों को 03 करोड़ को आवास, 04 करोङ को विद्युत कनेक्शन, 08 करोड़ को रसोई गैस कनेक्शन, 10 करोड़ को एक–एक शौचालय, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि, 15 करोङ नौजवानों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आर्थिक स्वावलंबन का लाभ, 35 करोड़ गरीबों का जन–धन खाता और 50 करोङ गरीबों को 05 लाख सालाना आयुष्मान भारत में स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया। इसके साथ ही वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित पेंशन योजना और दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत सभी के खाते में अग्रिम राशि भी उपलब्ध कराई।

भाजपा 1952 से नारे लगाती थी कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे और आज मोदी नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना का कार्य लगातार दिखाई दे रहा है। लेकिन कांग्रेस और राजद ने देश के संसाधनों पर एक वर्ग विशेष को अधिकार दे दिया। हमारे लिए जनता ही परिवार है लेकिन उनके लिये परिवार ही पार्टी और पार्टी ही बिहार है।

yogi

सीएम योगी ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में 95 फीसदी नक्सलवाद समाप्त हुआ है। इस कोरोना के आगे दुनिया की बड़ी बड़ी ताकतें पस्त हो गईं, लेकिन मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना से मजबूती से लड़ा है। हम हमेशा कहते थे “रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे”, राम मंदिर की राह में बाधा यही कांग्रेस, राजद, और भाकपा माले थे लेकिन हमने वादा किया था कि भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर भी बनवाएंगे मित्रों 5 अगस्त को ये भी काम हो गया, बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे तो हम भगवान राम के दर्शन भी करवाएंगे।

यूपी के सीएम ने कहा कि ये वही लोग हैं जो कभी परिवारवाद के बाहर जा ही नहीं सकते इनके लिए केवल इनका परिवार ही देश है। दोनों राजनैतिक दल नहीं परिवार हैं। राजद के पोस्टर में भी कभी चार लोगों को छोड़ किसी पांचवें को जगह नहीं मिली। इन लोगों ने तो गरीबों के साथ–साथ जानवरों का चारा भी डकार लिया। ऐसे लोगों से बचे और नित्य निरंतर विश्वास के साथ प्रगति पथ पर बढते हुए बिहार को एक अच्छे प्रतिनिधि को चुनाव जिताकर अच्छी पार्टियों के हाथ में प्रदेश की बागडोर सौंपे।