newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agniveer Stir: अग्निवीर मुद्दे पर हिंसा की साजिश रचने में कोचिंग सेंटर्स और नेताओं के हाथ का खुलासा, साजिश रचकर कराई आगजनी

अग्निवीर योजना को लेकर जारी हिंसा और आगजनी की साजिश रचने वालों का खुलासा एक-एक कर होने लगा है। पुलिस ने जिस तरह से गिरफ्तारियां शुरू की हैं, उनसे साफ हो रहा है कि युवाओं को भड़काने में कोचिंग संचालकों का हाथ है। इसके अलावा हिंसा भड़काने में राजनीतिक दलों के लोग भी गिरफ्तार हुए हैं।

नई दिल्ली/पटना/सहारनपुर। अग्निवीर योजना को लेकर जारी हिंसा और आगजनी की साजिश रचने वालों का खुलासा एक-एक कर होने लगा है। पुलिस ने जिस तरह से गिरफ्तारियां शुरू की हैं, उनसे साफ हो रहा है कि युवाओं को भड़काने में कोचिंग संचालकों का हाथ है। इसके अलावा हिंसा भड़काने में राजनीतिक दलों के लोग भी गिरफ्तार हुए हैं। कोचिंग संचालकों का हाथ होने का सबसे पहले पता शुक्रवार को चला। जब सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा और आगजनी के मामले में तेलंगाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के नरसाराओपेट शहर में कोचिंग चलाने वाले अवलु सुब्बा राव को गिरफ्तार किया। तेलंगाना पुलिस के मुताबिक सुब्बा राव ने अग्निवीर योजना के खिलाफ युवाओं को भड़काया था।

agniveer protest 1

वहीं, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों के वाट्सएप मैसेज के जरिए 7-8 कोचिंग सेंटर की भूमिका के बारे में पता लगा है। इन मैसेज में युवाओं को अग्निवीर योजना के खिलाफ भड़काया गया। इन मैसेज को गिरफ्तार किए गए लोगों के फोन से रिकवर किया गया है। पटना पुलिस ने 170 लोगों के खिलाफ हिंसा के मामलों में केस दर्ज किया है। बिहार में शनिवार रात तक 250 लोगों को पुलिस हिंसा और उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी थी। बिहार पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों के जरिए अभी और लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

Agniveer

उधर, यूपी के सहारनपुर से मिली खबर के मुताबिक अग्निवीर योजना के खिलाफ हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने रामपुर मनिहरान इलाके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम पराग पंवार, मोहित चौधरी, सौरभ कुमार, संदीप चौधरी और उदय हैं। इनमें से पराग पंवार कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष है। वहीं, संदीप चौधरी सपा का पूर्व जिला पंचायत सदस्य है। बता दें कि विपक्षी दल लगातार अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे हैं। इस योजना के खिलाफ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा अखिलेश यादव ने भी अपने बयान जारी किए हैं।