PM Modi: PM मोदी का बच्ची के नाम संवेदना पत्र, कहीं दिल को छू लेने वाली बात

PM Modi: दरअसल, पीएम मोदी ने कोराना काल में अपने माता-पिता को खो देने वाले देशभर के 4000 बच्चों को एक पत्र लिखा है। अब ठीक एक ऐसा ही पत्र दिल्ली की एक बच्ची को भी मिला है। जिसमें पीएम मोदी ने बच्ची को अपना प्यार भरे पत्र में लिखा है कि उन्होंने ये पत्र प्रधानमंत्री की हैसियत से नहीं, बल्कि एक परिवार के सदस्य के रुप में लिखा है।

Avatar Written by: May 31, 2022 1:36 pm
pm modi

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी समय-समय पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे कि लोगों के बीच उनका लोकप्रिय होना लाजमी हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पीएम मोदी ने कोराना काल में अपने माता-पिता को खो देने वाले देशभर के 4000 बच्चों को एक पत्र लिखा है। अब ठीक एक ऐसा ही पत्र दिल्ली की एक बच्ची को भी मिला है। जिसमें पीएम मोदी ने बच्ची को अपना प्यार भरे पत्र में लिखा है कि उन्होंने ये पत्र प्रधानमंत्री की हैसियत से नहीं, बल्कि एक परिवार के सदस्य के रुप में लिखा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पत्र में लिखा है कि पिछले दो सालों में कई लोगों ने कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते अपने लोगों को खोया है और जिन्होंने भी अपने प्रियजनों को खोया है, उनकी पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

pm modi

पीएम का बच्चों के नाम पत्र

“आज मैं प्रधानमंत्री नहीं बल्कि आपके परिवार के एक सदस्य के रूप में आपको यह पत्र लिख रहा हूं। बीते दो वर्षों में कोरोना की विभीषिका में दुनिया भर में लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। इस महामारी में अपने प्रियजनों को खो देने की आपकी पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। आज मुझे मेरी मां की कुछ बात याद आ रही है। जो वो मुझे बचपन में बताया करती थी। दरअसल, 100 साल पूर्व ऐसी ही त्रासदी, ऐसे ही दर्द से मेरा परिवार भी गुजर चुका है। एक सदी पूर्व जब पूरा विश्व आज की तरह भयावह महामारी की चपेट में था, तो उन्होंने अपनी मां यानी मेरी नानी को खो दिया था। तब मेरी मां इतनी छोटी थी कि उसे अपनी मां का चेहरा भी याद नहीं है”।

pm modi letter

बता दें कि पीएम ने यह पत्र करीब 4000 बच्चों को लिखा है। उन्होंने इस पत्र में सभी बच्चों के प्रति संवेदना जताते हुए अपने जीवन में आई कठनाईयों के बारे में भी बात की है।