newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: ‘कांग्रेस तो डूबी है और क्या कितनी डुबेगी..’ यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी पार्टी को लेकर क्यों कहा ऐसा..

Congress: बृजलाल खाबरी ने अमेठी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, पदाधिकारी या कोई प्रभारी बनकर आता है तो उसे हमेशा ध्यान रहता है कि कहा बात करने जा रहे है। हमें भी इस बात का एहसास है लेकिन में इतना नहीं समझ रहा था जितना हम सुन रहे है या फिर देख रहे है और ऐसा ही चलता रहा तो जिस कांग्रेस को अपने जिस जगह पर लाकर खड़ा कर दिया है इससे ऊपर नहीं ले जा सकता है।

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है। कभी एक समय पूरे देश में कांग्रेस का परचम लहराया करता था लेकिन अब कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है कि पार्टी महज दो राज्यों में सिमटकर रह गई। जिसमें राजस्थान और छत्तीसगढ़ शामिल है। मगर इन दोनों राज्यों में भी कांग्रेस के अंदर खींचतान की खबरें भी लगातार सामने आती रहती है। वहीं पार्टी की खराब स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता हाथ का साथ भी छोड़ चुके है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसको लेकर कांग्रेस के अंदर खलबली मच सकती है।

Congress

बृजलाल खाबरी ने अमेठी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, पदाधिकारी या कोई प्रभारी बनकर आता है तो उसे हमेशा ध्यान रहता है कि कहा बात करने जा रहे है। हमें भी इस बात का एहसास है लेकिन में इतना नहीं समझ रहा था जितना हम सुन रहे है या फिर देख रहे है और ऐसा ही चलता रहा तो जिस कांग्रेस को अपने जिस जगह पर लाकर खड़ा कर दिया है इससे ऊपर नहीं ले जा सकता है। हमारी जो भावनाए है वो दूर तक कांग्रेसी नजर नहीं आ रही है। बस एक दूसरे पर वार करने की आदात बनी हुई है। अगर इस आदात में सुधार नहीं होगा। कांग्रेस तो डूब ही गई है और अब क्या डूबाने वाले हैं।

Brij lal

यहां देखिए वीडियो-