newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: मोदी विरोधी विपक्षी एकता में TRS ने फिर लगाया पलीता, राहुल के दौरे को मंजूरी न मिलने से भड़की कांग्रेस

राहुल गांधी के उस्मानिया यूनिवर्सिटी में 23 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में कांग्रेस ने कहा है कि ये गैर राजनीतिक थी। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि साल 2017 से ही कार्यकारी परिषद ने कैंपस में राजनीतिक बैठकों के अलावा गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा रखी है।

हैदराबाद। उस्मानिया यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के प्रोग्राम को मंजूरी न मिलने से तेलंगाना की सियासत गर्मा गई है। यूनिवर्सिटी ने राहुल के कैंपस दौरे पर रोक लगा दी है। इसे लेकर कांग्रेस ने राज्य की टीआरएस सरकार पर आरोपों की बौछार की है। इससे मोदी विरोधी विपक्षी एकता को भी पलीता लगने के पूरे आसार हैं। पिछले दिनों तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने अपने सुर बदलते हुए कहा था कि वो मोदी को सत्ता से हटाने के पक्ष में नहीं हैं। बात राहुल के दौरे की करें, तो उस्मानिया यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद ने राहुल के प्रोग्राम को मंजूरी नहीं दी। इसके बाद कुछ छात्र तेलंगाना हाईकोर्ट भी चले गए हैं और उन्होंने राहुल गांधी के दौरे को मंजूरी की मांग की है।

chandre shekhar rao

राहुल गांधी के उस्मानिया यूनिवर्सिटी में 23 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में कांग्रेस ने कहा है कि ये गैर राजनीतिक थी। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि साल 2017 से ही कार्यकारी परिषद ने कैंपस में राजनीतिक बैठकों के अलावा गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा रखी है। बताया गया है कि जून 2017 में ही प्रस्ताव लाया गया था और तब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा था कि यूनिवर्सिटी में राजनीतिक और सार्वजनिक बैठकों की किसी तरह मंजूरी न दी जाए। वहीं, मेडक जिले की संगारेड्डी सीट से कांग्रेस विधायक जग्गा रेड्डी ने टीआरएस सरकार पर राहुल की यात्रा रोकने का दबाव यूनिवर्सिटी पर डालने का आरोप लगाया है। जग्गा रेड्डी ने कहा कि ये यूनिवर्सिटी हमेशा छात्र आंदोलन की पहचान रखती रही है।

rahul gandhi

जग्गा ने कहा कि राहुल गांधी का दौरा गैर राजनीतिक था। वहीं, कांग्रेस के पूर्व सांसद वी. हनुमंत राव ने राहुल गांधी के दौरे को मंजूरी न मिलने पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी प्रशासन और टीआरएस सरकार की आलोचना है। राहुल गांधी को 6 मई को वारंगल और करीमनगर जाने का भी प्रोग्राम है। देखना ये है कि इन प्रोग्राम को भी मंजूरी मिलती है या टीआरएस सरकार इन पर भी किसी तरह की बंदिश लगाती है।