newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress के संकटमोचक कहे जाने वाले DK शिवकुमार और उनके भाई के घर CBI की छापेमारी

CBI Raids: सीबीआई(CBI) की टीम शिवकुमार(DK Shivkumar) और उनके भाई सुरेश के 15 से अधिक ठिकानों पर छापा मार रही है। इसमें उनके बंगलूरू में स्थित पूर्व निवास डोड्डालहल्ली, कनकपुरा और सदाशिव नगर भी शामिल हैं।

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले नेता डीके शिवकुमार जोकि कुछ ही दिनों पहले कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे, अब उनके घर पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। बता दें कि डीके शिवकुमार के अलावा उनके भाई डीके सुरेश के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी को लेकर अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के कम से कम 60 अधिकारियों द्वारा 15 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। आपको बता दें कि डीके शिवकुमार के घर ये छापेमारी सुबह 6 बजे कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र के डोड्डल्लाहल्ली गांव में स्थित उनके निवास पर शुरू हुई, जिसका प्रतिनिधित्व राज्य विधानसभा में शिवकुमार करते हैं। डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद हैं। जिन आवासों पर छापे मारे जा रहे हैं, उनमें से एक शिवकुमार के करीबी इकबाल हुसैन का है। इससे पहले शिवकुमार ने आशंका जताई थी कि, उनका फोन टेप किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की थी। उधर, राज्य के गृह मंत्री वासवराज बोम्मई ने शिवकुमार के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि भाजपा की सरकार एक जिम्मेदार सरकार है तथा वह ऐसी हरकते नहीं करेगी।

CBI

डीके शिवकुमार के घर छापोमारी की खबर पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी और येदियुरप्पा की जोड़ी डराने-धमकाने का खेल अपनी कठपुतली सीबीआई के द्वारा डीके शिवकुमार के यहां छापेमारी करवाकर कर रही है, लेकिन ये हमें नहीं रोक सकता है। सीबीआई को येदियुरप्पा सरकार में भ्रष्टाचार की परतों का पता लगाना चाहिए। लेकिन, ‘रेड राज’ उनकी एकमात्र ‘कपटपूर्ण चाल’ है!’

DK SHIVKUMAR

उन्होंने कहा, ‘मोदी और येदियुरप्पा सरकार और भाजपा के फ्रंटल संगठनों यानी सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स को पता है कि इस तरह के कुटिल प्रयासों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को न तो डराया जा सकता है और न ही झुकाया जा सकता है। हम लोगों के लिए लड़ने का संकल्प लेते हैं।’

वहीं सिद्धारमैया द्वारा सीबीआई छापे की निंदा की गई। सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा ने हमेशा से ही प्रतिशोधी राजनीति में लिप्त होने और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की है। डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई का नवीनतम छापा उपचुनावों के लिए हमारी तैयारी को पटरी से उतारने का एक और प्रयास है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।’

गौरतलब है कि सीबीआई की टीम शिवकुमार और उनके भाई सुरेश के 15 से अधिक ठिकानों पर छापा मार रही है। इसमें उनके बंगलूरू में स्थित पूर्व निवास डोड्डालहल्ली, कनकपुरा और सदाशिव नगर भी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन 15 ठिकानों पर कम से कम 60 अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं।