Punjab: कांग्रेस ने सिटिंग MLA का काटा टिकट तो थाम लिया भाजपा का दामन, सोनू सूद की बहन को लेकर थी नाराजगी (Video)

Congress : हालांकि, उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर ली थी कि उनका टिकट न काटा जाए, लेकिन सोनू सूद की बहन मालविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद ही पार्टी तय कर चुकी थी कि मोगा से अब किसी भी कीमत पर उन्हें ही टिकट देना है।

सचिन कुमार Written by: January 15, 2022 6:29 pm
congress

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आज यानी की शनिवार को 85 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, जिसमें से सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा से टिकट दिया गया है। मालविका के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मोगा से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। लेकिन मालविका को टिकट मिलने के बाद से कांग्रेस में उठापठक शुरू हो गई। दरअसल, मालिवका सूद को टिकट मिलने से नाराज हुए हरजोत कमल ने आज राजधानी चढ़ीगढ़ स्थित बीजेपी कार्यालय में औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गएं। हरजोत के नाराजगी की वजह यह थी कि पार्टी ने उनका टिकट काटने के बाद मालविका सूद को टिकट दिया था।


हालांकि, उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर ली थी कि उनका टिकट न काटा जाए, लेकिन सोनू सूद की बहन मालविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद ही पार्टी तय कर चुकी थी कि मोगा से अब किसी भी कीमत पर उन्हें ही टिकट देना है। बता दें कि विगत 2017 के विधानसभा चुनाव में हरजत कमल ने भारी मतों से इस सीट से जीत भी हासिल की थी। लेकिन बात जब सोनू सूद की बहन की आई, तो पार्टी ने उनकी तमाम सियासी उपलब्धियों को दरकिनार करना ही गवारा समझा। जिससे खफा होकर उन्होंने आज बीजेपी का दामन थाम ही लिया।

अपनी सीट बचाने के लिए उन्होंने एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया था। पिछले तीन दिनों से वे राजधानी दिल्ली से लेकर चंढीगढ़ के बीजेपी कार्यालय के चक्कर काट रहे थें, लेकिन आज जब कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, तो उसमें मोगा से सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दे दिया गया, जिसके दो घंटे के बाद ही हरजत कमल ने बीजेपी  का दामन थाम लिया। बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर आगामी 14 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। अभी पार्टी की तरफ से महज 85 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, लेकिन शेष सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जाना बाकी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किन चेहरों पर अपना दांव आजमाती है।