newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किसके हाथों में कांग्रेस की कमान?, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज

पार्टी के भीतर ही गांधी परिवार(Gandhi Family) से बाहर का अध्यक्ष चुने की बात उठ रही है। जिसका फैसला आज होने वाली बैठक में संभव है। बता दें कि CWC की ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) को लिखी चिट्ठी में संगठन में बड़े बदलाव की मांग की है।

नई दिल्ली। आज कांग्रेस कार्यसमिति(CWC) की बैठक होगी, जिसमें पार्टी नेतृत्व को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि बैठक में पार्टी में बड़े बदलाव की मांग को देखते हुए नेतृत्व के सवाल पर खुलकर बात हो सकती है। गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष का 1 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और अब पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ना चाहती हैं।

Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and Manmohan Singh

ऐसे में पार्टी के भीतर ही गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष चुने की बात उठ रही है। जिसका फैसला आज होने वाली बैठक में संभव है। बता दें कि CWC की ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में संगठन में बड़े बदलाव की मांग की है। CWC की इस बैठक में न सिर्फ ये तय हो सकता है कि सोनिया गांधी आगे कांग्रेस का नेतृत्व जारी रखेंगी या नहीं बल्कि गांधी परिवार से ही पार्टी के नेतृत्व के सवाल पर खुली चर्चा हो सकती है।

rahul sonia kamalnath

कम से कम 23 नेताओं जिनमें CWC के सदस्य, UPA सरकार में मंत्री रहे नेता और सांसदों ने सोनिया गांधी को संगठन के मसले पर चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी में सशक्त केंद्रीय नेतृत्व के साथ पार्टी को चलाने की सही रणनीति पर जोर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि नेतृत्व ऐसा हो जो सक्रिय हो और जमीन पर काम करता दिखे।

सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी में कहा गया कि कांग्रेस का फिर उठ खड़ा होना लोकतंत्र के लिए जरूरी है, इसमें बीजेपी के उभार और उसे युवाओं को मिले समर्थन का जिक्र है। चिट्ठी में कहा गया है कि ब्लॉक स्तर से लेकर CWC का चुनाव फिर से हो और प्रभावी सामूहिक जिम्मेदारी वाला सिस्टम बने।

sonia rahul

चिट्ठी में CWC के कामकाज पर सवाल उठाए गए हैं और कहा गया है कि मुश्किल समय में CWC पार्टी को गाइड नहीं कर सका। सूत्रों के मुताबिक, चिट्ठी पर गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ जितिन प्रसाद, मिलिंद देवड़ा और अरविंदर सिंह लवली जैसे युवाओं ने दस्तखत किए हैं। सूत्र बताते हैं कि चिट्ठी मिलने के बाद सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद से फोन पर बात की है। कई कांग्रेस नेताओं का मानना है कि 2 हफ्ते पहले सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले कई नेता अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।