newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Jolt: चुनावों में हारी कांग्रेस को लगा अब 3 करोड़ रुपए का झटका, इस वजह से मोदी सरकार ने की कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के नेता पवन कुमार बंसल ने संपदा निदेशालय को लिखकर दिया है कि पार्टी 15 अप्रैल तक फ्लैट खाली कर देगी। इससे पहले 25 मार्च को संपदा निदेशालय ने नोटिस जारी कर कहा था कि फ्लैट पर अवैध कब्जा है और उसे खाली कर दिया जाए।

नई दिल्ली। एक तरफ 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में घोर पराजय। ऊपर से 3 करोड़ का जुर्माना। कांग्रेस के दिन आजकल अच्छे नहीं चल रहे हैं। चुनावों में कांग्रेस की हार के बारे में तो आप सभी जानते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कांग्रेस पर 3 करोड़ का जुर्माना आखिर किसने और क्यों लगाया है। ये मामला दिल्ली के पॉश चाणक्यपुरी इलाके में एक सरकारी फ्लैट से जुड़ा है। ये फ्लैट कांग्रेस को आवंटित था, लेकिन उसे खाली करने का नोटिस देने के बाद भी खाली नहीं किया गया। इस वजह से शहरी विकास मंत्रालय के संपदा निदेशालय ने कांग्रेस पर 3 करोड़ का जुर्माना लगा दिया है।

PM Modi , Rahul and Sonia Gandhi

कांग्रेस अब कह रही है कि वो 15 अप्रैल तक फ्लैट खाली कर देगी। पार्टी ने संपदा निदेशालय को इस बारे में लिखकर दिया है। खास बात ये कि फ्लैट कांग्रेस के नाम आवंटित था, लेकिन इसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के सहयोगी विंसेंट जॉर्ज रहते रहे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के नेता पवन कुमार बंसल ने संपदा निदेशालय को लिखकर दिया है कि पार्टी 15 अप्रैल तक फ्लैट खाली कर देगी। इससे पहले 25 मार्च को संपदा निदेशालय ने नोटिस जारी कर कहा था कि फ्लैट पर अवैध कब्जा है और उसे खाली कर दिया जाए। तय समय से ज्यादा वक्त तक फ्लैट रखने पर कांग्रेस से 3 करोड़ रुपए भी मांगे गए हैं।

हाल के दिनों में मोदी सरकार ने इस तरह के कई सरकारी आवास खाली कराए हैं। सोनिया गांधी के सरकारी आवास से जुड़े पूर्व मंत्री रामविलास पासवान के नाम आवंटित 12 जनपथ का मकान भी बीते दिनों खाली कराया गया था। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बंगला खाली कराकर उसे मौजूदा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया। 10 नंबर पंडित पंत मार्ग का बंगला खाली करने की कार्रवाई भी शुरू होने जा रही है। ये बंगला मोदी सरकार में मंत्री रहे पीसी सारंगी को मिला था और वो मंत्री पद से हटने के बाद भी इस बंगले पर काबिज थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया से भी बंगला खाली कराने की तैयारी है।