Rajya Sabha Election: राजस्थान में बीजेपी को राज्यसभा चुनाव हराकर खुश कांग्रेस को हरियाणा में लगा झटका, अजय माकन हारे

राजस्थान में तीनों राज्यसभा सीट जीतकर खुश हुई कांग्रेस को शुक्रवार देर रात हरियाणा में झटका लग गया। हरियाणा में कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन राज्यसभा का चुनाव हार गए। उन्हें बीजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा ने परास्त कर दिया। अजय माकन को जीत के लिए 31 वोट चाहिए थे। इतने वोट वो जुटा नहीं सके।

Avatar Written by: June 11, 2022 6:57 am
ajay maken

चंडीगढ़। राजस्थान में तीनों राज्यसभा सीट जीतकर खुश हुई कांग्रेस को शुक्रवार देर रात हरियाणा में झटका लग गया। हरियाणा में कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन राज्यसभा का चुनाव हार गए। उन्हें बीजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा ने परास्त कर दिया। अजय माकन को जीत के लिए 31 वोट चाहिए थे। इतने वोट वो जुटा नहीं सके। कांग्रेस के ही कुलदीप विश्नोई की अंतरात्मा की आवाज पर दिया गया वोट माकन पर भारी पड़ने की बात कही जा रही है। कार्तिकेय को बीजेपी के अलावा उसके सहयोगी दल जेजेपी ने भी समर्थन दिया था। माकन की हार के बाद अब हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुलदीप विश्नोई के बीच जंग और तेज होने के आसार हैं।

हरियाणा में राज्यसभा सीटों के वोटों की गिनती से पहले जमकर ड्रामा भी हुआ। बीजेपी ने कुछ वोटों पर चुनाव आयोग से शिकायत की। इसके बाद आयोग ने वीडियो मंगाया। इस पर देर रात तक गहन चर्चा की। फिर वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ। गिनती से पहले कांग्रेस कैंप में उत्साह था। फिर वोटों की गिनती के बाद जब नतीजों का एलान हुआ, तो कांग्रेस नेताओं के चेहरे मुरझा गए। उन्होंने कहा कि बहुत कम मार्जिन से अजय माकन हार गए हैं। इस तरह कार्तिकेय के अलावा हरियाणा से बीजेपी के उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार की जीत हुई है। इस तरह राजस्थान में बीजेपी की बाजी को पलटकर खुश होने वाली कांग्रेस हरियाणा में झटका खा गई। जीत के बाद कार्तिकेय शर्मा ने सीएम मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात की। वहां खट्टर ने उनका मुंह मीठा कराया।

हरियाणा में एक विधायक का वोट करीब 100 के बराबर था। कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया। इसके बाद 88 वोट बचे। इस हिसाब से किसी भी प्रत्याशी को 8800/31 यानी 2934 वोट चाहिए थे। बीजेपी के कृष्णलाल पंवार को 66 वोट मिले। पार्टी के बचे वोट कार्तिकेय शर्मा के खाते में ट्रांसफर हो गए। नतीजों में कार्तिकेय को 2966 वोट मिले। जबकि, कांग्रेस के अजय माकन सिर्फ 2900 वोट ही हासिल कर सके। कृष्णलाल और कार्तिकेय की जीत पर मनोहरलाल खट्टर ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि कुलदीप विश्नोई की अंतरात्मा की आवाज पर की गई वोटिंग ने सारी बाजी पलट दी। खट्टर ने ये आशंका भी जताई कि अब कांग्रेस की तरफ से विश्नोई के खिलाफ एक्शन हो सकता है।