newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस का एक और घर टूटने की कगार पर, हरियाणा में विद्रोह की आहट

सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस आलाकमान से बुरी तरह नाराज हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के लिए एक और संकट की आहट सुनाई दे रही है। हरियाणा कांग्रेस में बड़ी बगावत की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मध्यि प्रदेश और राजस्था न के बाद अब हरियाणा में भी विद्रोह के सुर सुनाई पड़े हैं। पूर्व सांसद एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट के साथ अपना पुराना फोटो ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनके प्रति हुए व्यवहार से कायकर्ताओं में बहुत निराशा है।

Kuldeep Bishnoi Haryana
सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस आलाकमान से बुरी तरह नाराज हैं। वे लगातार बगावत के संकेत दे रहे हैं मगर कांग्रेस आलाकमान इन संकेतों को समझने को तैयार नही है। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से आग्रह भी किया कि उन नेताओं को कुछ और जिम्मेदारी देनी चाहिए, जो 30-35 वर्षों से कुर्सियों पर जमे हैं और जिन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा। ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने और सचिन पायलट के बगावत करने से कांग्रेस को बहुत नुकसान हुआ है और आलाकमान को राज्यों में भाजपा को टक्कर देने के लिए जनाधार वाले नेताओं को आगे लाना चाहिए।

Kuldeep Bishnoi
कुलदीप बिश्नोई ने चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि यदि उनके कांग्रेस छोडऩे और भाजपा में शामिल होने की अफवाहें फैलाई गईं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। कुलदीप ने कहा, ‘ मैं अपनी पुरानी बात पर आज भी कायम हूं। सिंधिया और पायलट मेरे अच्छे दोस्त हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है। वे बहुत बेहतरीन नेता हैं। इसमें भी कोई दो राय नहीं है। उनके पार्टी छोडऩे से कांग्रेस को जबरदस्त नुकसान हो रहा है। उनके साथ पार्टी ने जो व्यवहार किया, उससे कार्यकर्ताओं में बहुत मायूसी है।’

Congress
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपना नेता मानने से इनकार करने वाले कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान से कहना चाहूंगा कि राज्यों में जननेताओं को आगे लेकर आएं क्योंकि वही लोग भाजपा को टक्कर दे पाएंगे।