newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajya Sabha Polls: राज्यसभा चुनाव पर बीजेपी के ताजा दावों से और बढ़ी कांग्रेस की टेंशन, शिवसेना का भी छूटा पसीना

नई दिल्ली। अगली 10 जून को होने जा रहे राज्यसभा सीटों के चुनाव में बीजेपी ने विपक्षी कांग्रेस और शिवसेना के सामने ऐसा रोड़ा अटकाया है कि दोनों पार्टियों के नेताओं की नींद उड़ गई है। दरअसल, बीजेपी ने हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में सीटों के मुकाबले ज्यादा उम्मीदवारों को समर्थन दिया है।

नई दिल्ली। अगली 10 जून को होने जा रहे राज्यसभा सीटों के चुनाव में बीजेपी ने विपक्षी कांग्रेस और शिवसेना के सामने ऐसा रोड़ा अटकाया है कि दोनों पार्टियों के नेताओं की नींद उड़ गई है। दरअसल, बीजेपी ने हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में सीटों के मुकाबले ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से दो मीडिया से जुड़े हैं। अब हरियाणा और राजस्थान में कांग्रेस अपने विधायकों को क्रॉस वोटिंग से बचाने की जुगत लगा रही है। वहीं, शिवसेना को भी सांप सूंघ गया है। पहले बात कांग्रेस की कर लेते हैं। सोमवार को बीजेपी के दो नेताओं के बयानों ने पहले से ही परेशान कांग्रेस के कैंप में हड़कंप मचा दिया है। कांग्रेस अपने हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ ले गई है। इस पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस अपने विधायकों पर भरोसा नहीं करती और विधायकों को भी पार्टी पर भरोसा नहीं है। कौशिक ने कहा कि विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने से कांग्रेस को फायदा नहीं होने वाला। अगर विधायकों ने क्रॉस वोटिंग का मन बना लिया है, तो ऐसा होगा।

dharamlal kaushik bjp

हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव है। कांग्रेस ने अजय माकन को टिकट दिया है। बीजेपी ने केएल पंवार को उम्मीदवार बनाया है और सहयोगी पार्टी जेजेपी के साथ कांग्रेस के पूर्व नेता और मंत्री रहे विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय को बतौर निर्दलीय समर्थन दिया है। कांग्रेस के पास 31 वोट हैं। अगर इनमें से एक वोट भी इधर-उधर हुआ, तो अजय माकन की हार तय है। अब राजस्थान का भी रुख कर लेते हैं। राजस्थान विधानसभा में नेता विपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान ने भी कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है। कटारिया ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस के तमाम और कई निर्दलीय विधायक उनसे संपर्क में हैं। बीजेपी के कद्दावर नेता ने कहा कि पार्टी दूसरी सीट जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए वोटिंग होगी। कांग्रेस ने प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को यहां उतारा है। बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, मीडिया मुगल सुभाष चंद्रा को बतौर निर्दलीय बीजेपी ने समर्थन दिया है। अगर यहां क्रॉस वोटिंग होती है, तो रणदीप सुरजेवाला को हार का झटका लगेगा।

gulab chand kataria bjp

हरियाणा और राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र पर नजर डालते हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाया है। एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस से प्रियंका गांधी के खास और शायर इमरान प्रतापगढ़ी मैदान में हैं। शिवसेना ने संजय राउत और संजय पवार को उतारा है। 5 सीटों पर प्रत्याशी तो आराम से चुन लिए जाते, लेकिन बीजेपी ने धनंजय महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच मुकाबला खड़ा करवा दिया। ऐसे में कांग्रेस के विधायक भी इमरान प्रतापगढ़ी को उतारने से नाराज हैं। कुल मिलाकर यहां भी बीजेपी के रोड़े ने सत्तारूढ़ गठबंधन की सांस अटका रखी है। शिवसेना ने ऐसे में अपने विधायकों को मलाड के एक होटल में शिफ्ट किया है। सबकी नजर अब इस पर है कि 10 जून की शाम को नतीजे कांग्रेस और शिवसेना पर भारी पड़ते हैं या बीजेपी का दावा गलत साबित होता है।