
डिंडीगुल। राहुल गांधी को मोदी सरनेम वालों की मानहानि के मामले में बीते दिनों सूरत के कोर्ट से सजा हुई थी। राहुल गांधी को कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इस वजह से राहुल गांधी को संसद की सदस्यता के अयोग्य भी ठहरा दिया गया। सरकार ने उनसे आवास भी वापस ले लिया। इन सब कारणों से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भड़के हुए हैं। ऐसे ही एक नेता के अब बिगड़े बोल सामने आए हैं। कांग्रेस के नेता ने राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज की जीभ काट लेने की धमकी खुलेआम दी है। जज को धमकी देने का ये मामला तमिलनाडु के डिंडीगुल का है।
TN Congress Leader says once they come into power they will cut the tongue of the judge who gave verdict against Rahul.
As usual @tnpoliceoffl have not taken any action. pic.twitter.com/asPrwcgsk9
— CTR.Nirmal kumar (@CTR_Nirmalkumar) April 7, 2023
मीडिया की खबर के मुताबिक डिंडीगुल में राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने और संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस की तमिलनाडु एससी-एसटी विंग के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल थे। इस विंग के डिंडीगुल अध्यक्ष मणिकंदन ने जज का नाम लेकर उनको धमकी दी। मणिकंदन ने कहा कि 23 मार्च को सूरत की अदालत के जज ने हमारे नेता राहुल गांधी को सजा सुनाई। सुनिए जज एच. वर्मा। कांग्रेस जब सत्ता में आएगी, तो हम आपकी जीभ काट देंगे।
जज को धमकी देने के मामले में पुलिस ने मणिकंदन के खिलाफ केस दर्ज किया है। डिंडीगुल की पुलिस इस धमकी के मामले की जांच कर रही है। राहुल गांधी को मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने और संसद सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बिफरे हुए हैं। कांग्रेस ने राहुल को सजा सुनाए जाने के बाद संसद के सत्र में जमकर हंगामा किया था। हालांकि, किसी भी नेता ने अमर्यादित या विवादित बोल नहीं कहे थे। मणिकंदन पहले नेता हैं, जिन्होंने राहुल के मामले में जज को धमकी दी है। अब वो गिरफ्तार होते हैं या नहीं, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।