newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बिगड़े बोल, ट्वीट कर PM मोदी को बताया आधुनिक युग का जिन्ना

रमेश ने ट्वीट में लिखा कि आधुनिक जमाने के जिन्ना और सावरकर देश को बांटने की कोशिश में जुटे हैं। इससे पहले उन्होंने ये भी लिखा कि 14 अगस्त को पीएम ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का फैसला अपने राजनीतिक हित को साधने के लिए लिया है।

नई दिल्ली। वैसे तो कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश को सधा और मंझा हुआ नेता माना जाता है, लेकिन आज उनके भी बोल बिगड़ गए। जयराम रमेश ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के खिलाफ ट्वीट्स की झड़ी लगाई और इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से कर दी। रमेश ने ट्वीट में लिखा कि आधुनिक जमाने के जिन्ना और सावरकर देश को बांटने की कोशिश में जुटे हैं। इससे पहले उन्होंने ये भी लिखा कि 14 अगस्त को पीएम ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का फैसला अपने राजनीतिक हित को साधने के लिए लिया है।

जयराम रमेश ने लिखा कि आज ही के दिन लाखों लोगों की जान गई और वे विस्थापित हुए। विभाजन विभीषिका दिवस के जरिए उनके बलिदान को भुलाया या अपमान नहीं किया जाना चाहिए। रमेश ने आगे लिखा कि देश के विभाजन को किसी के प्रति नफरत पैदा करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। आगे उन्होंने लिखा कि हकीकत ये है कि सावरकर ने 2 राष्ट्रों की बात कही थी और जिन्ना ने इसे अंजाम तक पहुंचाया। अपने ट्वीट में जयराम रमेश ने लिखा कि सरदार पटेल ने कहा था कि अगर हम विभाजन के लिए तैयार न होते, तो भारत और भी टुकड़ों में बंटता और पूरी तरह समाप्त हो जाता।

Jairam Ramesh

उन्होंने लिखा कि क्या पीएम आज जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बात भी याद करेंगे, जिन्होंने कांग्रेस के शरत चंद्र बोस की इच्छा के खिलाफ बंगाल के विभाजन की बात मान ली थी। रमेश ने लिखा कि कांग्रेस हमेशा गांधी, नेहरू, पटेल और उन सभी लोगों की बातों को आगे ले जाने का काम करेगी, जिन्होंने इस देश को एकजुट करने में अपना योगदान दिया। उन्होंने आगे लिखा कि नफरत की राजनीति को हर हाल में परास्त किया जाएगा।