newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कपिल सिब्बल का मोदी सरकार पर हमला, अर्थव्यवस्था को लेकर सुनाई खरी-खोटी

उन्होंने आगे कहा कि चौ​था पहिया है चुनाव आयोग, वहां जो आप कहते हैं वो होता है। गाड़ी के चार पहिये चल नहीं रहे तो गाड़ी आगे चलेगी कैसे? ड्राइवर सीट पर आप बैठे हैं। न आपको पूरी तरह से जानकारी है ​कि हमारे देश की आर्थिक स्थिति किस मोड़ पर है, न आपके वित्त मंत्री को है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी को कई मुद्दों पर घेरते हुए यह तक कह डाला कि देश की आर्थिक हालत किस मोड़ पर है, न ही आपको है इसकी जानकारी और न ही वित्तमंत्री को इसकी जानकारी है।

कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी गाड़ी के चार पहिये होते है उनके बिना गाड़ी नहीं चलती। एक पहिया है संसद है जहां आप कभी जवाब नहीं देते। दूसरा पहिया है सरकार, वो भी अपनी मनमर्जी करती है। तीसरा पहिया है न्यायपालिका, आपकी सरकार वहां जाकर बयान देती है कि सड़क पर कोई प्रवासी नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि चौ​था पहिया है चुनाव आयोग, वहां जो आप कहते हैं वो होता है। गाड़ी के चार पहिये चल नहीं रहे तो गाड़ी आगे चलेगी कैसे? ड्राइवर सीट पर आप बैठे हैं। न आपको पूरी तरह से जानकारी है ​कि हमारे देश की आर्थिक स्थिति किस मोड़ पर है, न आपके वित्त मंत्री को है।

Kapil Sibal

इस दौरान कपिल सिब्बल ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर मोदी सरकार की जमकर खिंचाई भी की। सिब्बल ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में अभूतपूर्ण कमी दर्ज हुई है तब देश में पेट्रोल,डीजल के दाम में वृद्धि की गई है। जो हैरत की बात है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार हाल के दिनों में 69 फीसदी तक दाम बढ़ाए है। जिससे महंगाई बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जब 2014 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 106 डॉलर प्रति बैरल थे तो देश में मई 2014 में पेट्रोल की दर दिल्ली में 71 रुपए 41 पैसा थी। जब आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 38 डॉलर प्रति बैरल पर हैं, तब भी पेट्रोल 75 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर की दर पर है -यह हास्यापस्द लगता है।