नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता भाई जगताप ने चुनाव आयोग को लेकर एक बेहद अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी कर दी है। महाराष्ट्र विधानसभा में हार के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग तो कुत्ता बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठता है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इस बयान पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है। जगताप ने कहा कि चुनाव आयोग पीएम मोदी और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा है। मैंने जो बोला वो सही है, मैं माफी नहीं मांगूंगा। उधर, कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई।
Delhi: On Congress leader Bhai Jagtap’s “dog” remark for Election Commission, BJP leader Rajeev Chandrasekhar says, “As you all know, people have realized that whenever the Congress party loses, and when they are rejected, Rahul Gandhi either goes out of India or stays within,… pic.twitter.com/gx7suGXhNn
— IANS (@ians_india) November 30, 2024
बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने पलटवार करते हुए कहा, जैसा कि आप सभी जानते हैं, लोगों को एहसास हो गया है कि जब भी कांग्रेस पार्टी हारती है और जब उन्हें खारिज कर दिया जाता है, तो राहुल गांधी या तो भारत में या देश से बाहर जाकर लोकतंत्र, न्यायपालिका और ईवीएम को लेकर गाली गलौच करते हैं। जब राहुल जैसा बड़ा नेता ऐसा करता है तो उनकी पार्टी के दूसरे छोटे नेताओं से क्या उम्मीद की जा सकती है। गाली देना कांग्रेस का एक नियमित पैटर्न बन गया है।
Delhi: BJP leader Rajeev Chandrasekhar says, “I have already said that the Congress is a fraudulent party, and there are leaders within Congress who don’t want to be associated with this fraud. How many times will they lie to the people? How many times will they try to provoke… pic.twitter.com/kPqzze8ZNA
— IANS (@ians_india) November 30, 2024
बीजेपी नेता ने कहा, मैं पहले ही कह चुका हूं कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है और कांग्रेस के भीतर कई ऐसे नेता हैं जो इस धोखाधड़ी से जुड़ना नहीं चाहते हैं। कितनी बार वे लोगों से झूठ बोलेंगे? कितनी बार वे झूठ बोलकर लोगों को भड़काने की कोशिश करेंगे? कांग्रेस के नेता खुद जानते हैं कि स्थिति बदल गई है, पहले बूथ फिक्सिंग, मतपेटी में धांधली और मतपत्रों में हेराफेरी होती थी। कांग्रेस नेता खुद जानते हैं कि ईवीएम बहुत बेहतर है लेकिन अपनी हार के लिए किसी पर तो ठीकरा फोड़ना होगा। यही कारण है कि चुनाव में जब भी हार होती है कांग्रेस नेता ईवीएम पर आरोप लगाना शुरू कर देते हैं।