newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Leader Moti Lal Vora Passes Away: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, राहुल गांधी ने जताया दुख

Congress Leader Moti Lal Vora Passes Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Congress leader Moti Lal Vohra) का सोमवार को निधन हो गया है। 93 साल की उम्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल बोरा ने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Congress leader Moti Lal Vohra) का सोमवार को निधन हो गया है। 93 साल की उम्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। आपको बता दें कि कल ही उनका जन्मदिन भी था। उनके निधन पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अपना दुख जताया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और अद्भुत इंसान थे। हम उन्हें बहुत मिस करेंगे। उनके परिवार और दोस्तों को मेरा प्यार और संवेदनाएं।’

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा, ”मोतीलाल वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है. वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे।”

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, ”मैंने अपनी राजनीति का ककहरा जिन लोगों से सीखा उनमें बाबूजी एक थे।अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक वे हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक पथ प्रदर्शक थे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति:।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी मोतीलाल वोरा के निधन दुख प्रकट किया है। राजनाथ सिंह ने लिखा, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मोतीलाल वोरा का निधन काफ़ी दुःखद है। वे लम्बे समय तक सार्वजनिक जीवन में रहे और अनेक पदों पर उन्होंने काम किया। जब वे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल थे तब मुझे भी उन्हें क़रीब से जानने और समझने का मौक़ा मिला।

Rajnath Tweet

 

राजनाथ सिंह ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘वे एक सौम्य एवं अनुभवी राजनेता के रूप में सभी दलों में सम्मान पाते थे। दुख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार और उनके समर्थकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। ॐ शान्ति!’

बता दें कि मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। भी रह चुके हैं। मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे।