newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tripura: राहुल गांधी ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल, तो लोगों ने पूछा ‘बांग्लादेश में हिंसा पर क्यों थी चुप्पी?’

Tripura: वहीं त्रिपुरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने के बाद राहुल गांधी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने राहुल गांधी को जमकर खरी खोटी सुना डाली। सूरज नाम के एक यूजर ने लिखा, ”बाहर वाले तारीफ करे, घरवाले करे आलोचना,ईर्ष्या अच्छी चीज नहीं, ये बात कभी तो सोचना।”

नई दिल्ली। त्रिपुरा पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते  हुए 102 के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) कानून (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है। त्रिपुरा पुलिस ने कई ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट यूजर्स के खिलाफ मामले दर्ज किए। दरअसल पुलिस ने पानीसागर उत्तरी त्रिपुरा में हुई हालिया हिंसा से संबंधित फर्जी और विकृत जानकारी फैलाने के आरोप में कई लोगों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में 4 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं अब इस घटना को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। साथ ही राहुल गांधी ने त्रिपुरा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सवाल भी उठाए है। कांग्रेस सांसद का कहना है कि यूएपीए के जरिए सच्चाई को दबाने को कोशिश की जा रही है।

Rahul Gandhi

सोमवार को राहुल गांधी ने त्रिपुरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा, ”त्रिपुरा #Tripura_Is_Burning (हिंसा) के बारे में बात करना सुधारात्मक कार्रवाई का आह्वान है, लेकिन BJP की पसंदीदा कवर-अप रणनीति है कि दूत (संदेशवाहक) को गोली मार दो। #UAPA से सच को चुप नहीं कराया जा सकता।”

लोगों की प्रतिक्रिया-

वहीं त्रिपुरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने के बाद राहुल गांधी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने राहुल गांधी को जमकर खरी खोटी सुना डाली। सूरज नाम के एक यूजर ने लिखा, ”बाहर वाले तारीफ करे, घरवाले करे आलोचना,ईर्ष्या अच्छी चीज नहीं, ये बात कभी तो सोचना।”

एक अन्य यूजर ने राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाते हुए लिखा, ”राहुल गांधी जी लंदन में जाकर त्रिपुरा की चिंता में लगे हैं, आपको तो तुरंत भारत वापस आ जाना चाहिए त्रिपुरा की जनता आपको अपने साथ देखकर प्रसन्न होगी ना कि ट्विटर पर ट्वीट करने से आप वहां बहन प्रियंका को ही भेज देते।”