Earthquake: भूकंप के दौरान लाइव सेशन में बिजी थे राहुल, बोले- हिल रहा पूरा कमरा तो लोगों ने ऐसे उड़ाई खिल्ली

Earthquake: वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी अचानक रुकते हैं और सभी को भूकंप आने की बात कहते हैं। फिर मुस्कुराते हुए अपनी बातचीत आगे बढ़ाते हैं।

Avatar Written by: February 13, 2021 9:31 am
Rahul Gandhi

नई दिल्ली। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में और रात 10:31 बजे वहां भूकंप आया था। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने अपनी सबसे शुरुआती अपडेट में कहा था कि भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर में था। इसके बाद इसे बदलकर अमृतसर कर दिया गया। फिर विभाग का कहना था कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, चीन और उजबेकिस्तान से घिरे देश ताजिकिस्तान में था।

earthquake

उधर उत्तर भारत में जब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, उस वक्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दीपेश चक्रवर्ती के साथ संवाद कर रहे थे। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी अचानक रुकते हैं और सभी को भूकंप आने की बात कहते हैं। फिर मुस्कुराते हुए अपनी बातचीत आगे बढ़ाते हैं। वीडियो में राहुल गांधी ये कहते सुने जा सकते हैं कि ‘वैसे, मुझे लगता है भूकंप आया है। बहरहाल…’

भूकंप के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ”2005 के बाद श्रीनगर में भूकंप के तगड़े झटके ने मुझे घर से बाहर निकलने के लिए विवश कर दिया। मैंने एक कंबल पकड़ा और घर से बाहर भागा। इस दौरान मुझे अपना फोन लेना भी याद नहीं था, इसलिए जब जमीन हिल रही थी तब ‘भूकंप’ ट्वीट नहीं कर पाया।”

वहीं राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने एक बार फिर राहुल का जमकर मजाक उड़ाया।

Latest