देश
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कहा पूंजीवादी, लोगों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Rahul Gandhi Slams Modi Govt: केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि इस सरकार के लिए प्रदर्शकारी किसान खालिस्तानी हैं और पूंजीपति (क्रोनी कैपिटलिस्ट) इनके लिए बेस्ट फ्रेंड हैं।

नई दिल्ली। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे है। इसी कड़ी में आज केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि इस सरकार के लिए प्रदर्शकारी किसान खालिस्तानी हैं और पूंजीपति (क्रोनी कैपिटलिस्ट) इनके लिए बेस्ट फ्रेंड हैं। साथ ही राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार को छात्र विरोधी भी बताया। हालांकि इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करने का मौका नहीं छोड़ा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी सरकार के लिए, विरोध करने वाले छात्र राष्ट्र-विरोधी हैं, चिंतित नागरिक अर्बन नक्सली हैं, प्रवासी मजदूर कोविड कैरियर हैं, रेप पीड़ित तो इनके लिए कुछ नहीं है। प्रदर्शन कर रहे किसान खालिस्तानी हैं। वहीं सांठगांठ किए बैठे पूंजीपति इनके बेस्ट फ्रेंड हैं।”
For Modi Govt:
Dissenting students are anti-nationals.
Concerned citizens are urban naxals.
Migrant labourers are Covid carriers.
Rape victims are nobody.
Protesting farmers are Khalistani.And
Crony capitalists are best friends.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 15, 2020
वहीं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए करारा जवाब दिया है। अमित मालवीय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर तंज कसते हुए लिखा, राहुल के साथ समस्या यह है कि वह भूल जाते हैं। यूपीए के पूर्व गृह मंत्री ने इन citizens संबंधित नागरिकों को गुरिल्ला सेना से अधिक खतरनाक बताया था। शहरी नक्सलियों के रूप में कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों को लेबल किया। आगे उन्होंने लिखा राहुल गांधी पर दया आती है जिन्होंने इंदिरा की हत्या की और बापू की छवि को अपवित्र किया!
Problem with Rahul is that he forgets. UPA home minister had called these ‘concerned citizens’ more dangerous than the guerrilla army. Labelled ‘activists and academicians’ as urban naxals.
What a pity to see Indira’s grandson defend those who assassinated her and defiled Bapu! https://t.co/OqNQF1fNrM pic.twitter.com/zeBKxhN0fI
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 15, 2020
यूजर्स ने लगाई राहुल गांधी की जमकर क्लास
वहीं इस ट्वीट को लेकर राहुल गांधी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने उनके ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए जमकर खरी खोटी सुना डाली। एक यूजर ने लिखा,