newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raj Babbar: पीएम मोदी के मुरीद हुए कांग्रेस नेता राज बब्बर, केंद्र की नीतियों को बताया क्रांतिकारी

Raj Babbar: भले ही राज बब्बर कांग्रेस का हिस्सा है लेकिन वो पार्टी से नाखुश चल रहे हैं। वो असंतुष्ट धड़े G-23 के भी सदस्य हैं। कांग्रेस पार्टी में बब्बर को किसी भी तरह का कोई पद नहीं दिया गया है

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों की कमी नहीं है। अब विपक्ष के बड़े राजनेता भी पीएम मोदी के काम की तारीफ करने को मजबूर हो चुके है। हाल ही में कांग्रेस नेता राज बब्बर ने पीएम मोदी और सरकार की नीतियों की खूब तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी की योजनाओं को क्रांतिकारी तक कह डाला। राज बब्बर ने पीएम मोदी की तारीफ सोशल मीडिया के जरिए की। तो चलिए जानते हैं कि राज बब्बर ने आखिर क्या कहा।

पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हुए राज बब्बर

केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री जन-धन योजना की तारीफ करते हुए राज बब्बर ने कहा कि आम लोगों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना काफी फायदा पहुंचा रही है। इस योजना में आधी से ज्यादा खाताधारक महिलाएं हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा-पीएम जन धन योजना PMJDY ने 8 साल पूरे कर लिए। लोगों तक पैसा और मदद सीधे बिना किसी के दखल के पहुंचे ये क्रांति है। आधी से ज़्यादा अकाउंट धारक महिलाएं हैं।ऐसी योजना ‘आपका पैसा आपके हाथ’ के नाम पर मनमोहन  सरकार में भी शुरू हुई थी। मौजूदा सरकार ने कार्यान्वयन यकीनन बेहतर किया।


 मनमोहन सरकार में आई योजना से की तुलना

राज बब्बर ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना को मनमोहन सरकार में आई योजना  ‘आपका पैसा आपके हाथ’ से बेहतर बताया है। गौरतलब है कि भले ही राज बब्बर कांग्रेस का हिस्सा है लेकिन वो पार्टी से नाखुश चल रहे हैं। वो असंतुष्ट धड़े G-23 के भी सदस्य हैं। कांग्रेस पार्टी में बब्बर को किसी भी तरह का कोई पद नहीं दिया गया है। हाल ही में असंतुष्ट होकर ही कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। वहीं राज बब्बर का भाजपा प्रेम देखकर यूजर्स हैरान है और उनसे पूछ रहे हैं कि आप बीजेपी कब ज्वाइन करने वाले हैं। एक यूजर ने ट्वीट का समर्थन करते हुए लिखा-जब राजा की तारीफ विरोधी भी करने लगे तो समझ जाना चाहिए राजा सही रास्ते पर जा रहा है।