newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: यंग इंडिया का दफ्तर सील होने के बाद भड़के कांग्रेस नेता, ईडी पर लगाया ये गंभीर आरोप

Congress: कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई का विरोध किया है। कांग्रेस नेता कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने के लिए राजनीतिक टूलकिट के रूप में ईडी का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन, हमारी पार्टी केंद्र सरकार की इस कूनीतिक के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी। बहरहाल, अब ईडी का अगला कदम क्या रहता है।

नई दिल्ली।  ईडी ने कांग्रेस के यंग इंडिया ऑफिस को सील कर दिया। ईडी ने यह कार्रवाई ऑफिस में छापेमारी के दौरान कांग्रेस नेताओं की गैर-मौजूदगी की वजह से किया है। यंग ईडिया को सील किए जाने के बाद सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ऑफिस के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनाती की गई है। हर गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। माना जा रहा है कि यंग इंडिया को सील किए जाने के बाद आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा एजेंसी की इस कार्रवाई का विरोध किया जा सकता है। जिसे देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती दफ्तर के आसपास कर दी गई है। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने खुद ईडी द्वारा दफ्तर सील किए जाने का दावा किया है।

वहीं, कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई का विरोध किया है। कांग्रेस नेता कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने के लिए राजनीतिक टूलकिट के रूप में ईडी का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन, हमारी पार्टी केंद्र सरकार की इस कूनीतिक के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी। बहरहाल, अब ईडी का अगला कदम क्या रहता है। इस पर सभी की  निगाहें टिकी रहेंगी। उधर,  ईडी द्वारा यंग इंडिया का ऑफिस सील किए जाने के बाद कांग्रेस ऑफिस में नेताओं का जमावड़ा बढ़ गया है। सभी नेता मंथन करते हुए नजर आ रहे हैं।  अब ऐसे में कांग्रेस नेता का अगला कदम क्या रहता है। इस पर सभी की निगाहें  टिकी रहेंगी।

बता दें कि इससे पहले भी ईडी कई मर्तबा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस दफ्तर पर छापेमारी कर चुकी है। कई नेताओं से पूछताछ भी कर चुकी है, जिसमें  राहुल और सोनिया का नाम भी शामिल है। ध्यान रहे कि बीते दिनों जब ईडी ने राहुल और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए तलब किया था, तो कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर ईडी की कार्रवाई का विरोध किया था।  सत्याग्रह नाम से रैली निकाली गई थी जिस पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि पहली ऐसा देखा जा  रहा है कि भ्रष्टाचार के समर्थन में सत्याग्रह नाम की रैली निकाली जा रही है।