newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में आज भी राहुल गांधी से पूछताछ करेगी ED, कांग्रेसियों ने विरोध का ये नया प्लान बनाया

कांग्रेस ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में अपने प्रदर्शन को सत्याग्रह बताया है। कांग्रेस के नेताओं ने कल कहा था कि वो किसी से नहीं डरते और अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरा था।

नई दिल्ली। राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में दूसरे दिन की पूछताछ आज होनी है और कांग्रेस ने इस पर दिल्ली में हंगामा खड़ा करने का प्लान तैयार किया है। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के करीबी राज्यों से हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं को राजधानी पहुंचने के लिए कहा गया है। कार्यकर्ताओं से ये भी कहा गया है कि वे तड़के से ही दिल्ली में प्रवेश करना शुरू कर दें, ताकि दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने का मौका न पा सके। बता दें कि कल भी राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था।

rahul gandhi at ed office

कांग्रेस के आज के प्रदर्शन के कल से बड़ा होने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी दफ्तर पर तो प्रदर्शन होगा ही। इसके अलावा कुछ और जगह भी कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसा हुआ, तो दिल्ली के मध्य इलाके में लोगों के लिए आने-जाने में बड़ी कठिनाई हो सकती है। कल ही कांग्रेस के प्रदर्शन की वजह से सेंट्रल दिल्ली में लोगों को हलकान होना पड़ा। कई घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। पुलिस को भी कांग्रेसियों को हिरासत में लेने के लिए तपती धूप में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

RAHUL GANDHI

कांग्रेस ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में अपने प्रदर्शन को सत्याग्रह बताया है। कांग्रेस के नेताओं ने कल कहा था कि वो किसी से नहीं डरते और अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरा था। संबित और स्मृति ने बाकायदा आंकड़े देकर साबित करने की कोशिश की थी कि नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार ने कानून तोड़ा है। संबित ने तो यहां तक कहा था कि भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस ईडी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।