Corona Vaccination अभियान पर कांग्रेस ने शुरू की राजनीति, लेकिन लोगों ने उड़ा दी धज्जियां

Corona Vacccination: देश में आज बड़ा ऐतिहासिक दिन है। कोरोना महामारी के खिलाफ भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल शनिवार को देश में  दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गया है।

Avatar Written by: January 16, 2021 2:30 pm
Manish , Sonia And Rahul Gandhi

नई दिल्ली। देश में आज बड़ा ऐतिहासिक दिन है। कोरोना महामारी के खिलाफ भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल शनिवार को देश में  दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vacccination) टीकाकरण अभियान शुरू किया। एक तरफ जहां देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर खुशी है तो दूसरी ओर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस मौके पर राजनीति करने से बाज नहींं आई है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सवाल भी उठा डाले।

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Congress MP Manish Tewari) ने टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी की प्रकिया पर सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि टीकों के आपात उपयोग की स्वीकृति देने के लिए कोई नीतिगत ढांचा नहीं है। मनीष तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, टीकाकरण आरंभ हो गया है और यह अजोबो-गरीब है कि भारत के पास आपात उपयोग को अधिकृत करने का कोई नीतिगत ढांचा नहीं है। फिर भी दो टीकों के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग की अनुमति दी गई।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कोवैक्सीन की अलग ही कहानी है। इसे उचित प्रक्रिया के बिना अनुमति दी गई।’’

manish-tiwari-

सरकार पर निशाना साधते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार के मंत्रियों ने कोरोना वैक्‍सीन क्‍यों नहीं लगवाई, जबकि विदेशों में सबसे पहले राष्‍ट्र प्रमुखों ने ही कोरोना का टीका लगवाया है।

हालांकि कांग्रेस के इस दावे के उलट भाजपा सांसद ने खुद कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में भाग लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद महेश शर्मा ने महामारी के दौरान फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका के लिए आज कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगवाया है। इसी के साथ महेश शर्मा कोरोना के खिलाफ टीका लेने वाले देश के पहले सांसद बन गए हैं।

Mahesh Sharma

लोगों ने लगाई मनीष तिवारी की क्लास

वहीं कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सवाल उठाना कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को महंगा पड़ा गया। लोगों ने ट्विटर पर उनकी जमकर खिचाई कर डाली।

 

इस सफाई कर्मचारी को लगा पहला कोरोना टीका, जानिए कैसा रहा अनुभव

बता दें कि देश का पहला कोरोना वैक्सीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली के एक स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार को लगाया गया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन भी वहां मौजूद रहे। वहीं एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी वैक्सीन लगवाया।

Manish kumar

वहीं एम्स में वैक्सीन लगवाने वाले पहले सफाई कर्मचारी मनीष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,  मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं होगी और मैं अपने देश की और सेवा करता रहूंगा। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया। सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए।