newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस के सांसद ने रानी कमलापति के धर्म पर उठाए सवाल, पिछले दिनों ही सरकार ने हबीबगंज स्टेशन का नाम बदल कर रानी कमलापति स्टेशन किया था

Congress: कुछ दिन पहले ही भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया है। वहीं अब राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने रानी कमलापति को आदिवासियों की आखिरी रानी बताने पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं।

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ही भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया है। वहीं अब राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने रानी कमलापति को आदिवासियों की आखिरी रानी बताने पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं। रानी कमलापति की जाति और धर्म पर सवाल करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा है कि रानी कमलापति की शादी मुस्लिम राजा से हुई थी तो वह हिन्दू कैसे हुईं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ये बताएं कि कमलापति प्योर हिन्दू हैं या फिर प्योर मुसलमान?

रीवा से राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने रानी कमलापति की जाति धर्म पर भी सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही भाजपा सरकार के नामकरण पर भी प्रश्न चिह्न लगाते हुए कहा कि भाजपा की नीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा और टांट्या भील की कभी जयंती नहीं मनाई थी, लेकिन अब बीजेपी आदिवासियों के नाम पर वोट के लिए राजनीति कर रही है।

rani kamlapati

इतना ही नही राजमणि पटेल ने यह भी कहा  कि पीएम मोदी पहले यह स्पष्ट करें कि रानी कमलापति प्योर हिन्दू थीं या मुसलमान। फिर उन्होंने फिर रानी के मुस्लिम दोस्त का भी जिक्र करते हुए कहा कि रानी कमलापति ने पहले मुसलमान नायक को अपना दोस्त बनाया, फिर जब प्रेम हो गया तो रानी कमलापति ने जल समाधि ले ली थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर वोट लेने की पूरी कोशिश की जा रही है, जिस वजह से हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति की जा रही है। कभी मंदिर तो कभी मस्जिद के नाम पर राजनीति हो रही है।