
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू में बीजेपी की विजय संकल्प रैली में कहा कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने मिलकर बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान की भावना का गला घोंट दिया। जम्मू में पीढ़ियों से रह रहे कई परिवारों को वोट देने के अधिकार से भी कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने उन्हें वंचित कर रखा था।
Jammu, J&K: PM Narendra Modi says, “The spirit of the Constitution given by Babasaheb Ambedkar has been strangled. Many families living here in Jammu for generations did not even have the right to vote. Who deprived them of this right? Congress, NC, and PDP did it…” pic.twitter.com/wLLLigARnI
— IANS (@ians_india) September 28, 2024
प्रधानमंत्री बोले, यह तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं। आप इनके भाषणों को सुनिए यह किस तरह डोगरा विरासत पर हमला करते हैं। महाराजा हरि सिंह को बदनाम करने के लिए यह कैसे-कैसे लांछन लगाते हैं। देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कांग्रेस का परिवार डोगरा राज को भ्रष्ट बता रहा है। मैं जम्मू क्षेत्र के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या यह आरोप आपको स्वीकार्य है?”
जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “यह तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं। आप इनके भाषणों को सुनिए यह किस तरह डोगरा विरासत पर हमला करते हैं। महाराजा हरि सिंह को बदनाम करने के लिए यह कैसे कैसे लांछन लगाते हैं। देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कांग्रेस का परिवार डोगरा राज को भ्रष्ट… pic.twitter.com/NSa1m9OFro
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 28, 2024
नरेंद्र मोदी ने कहा, आज की कांग्रेस वह पूरी तरह अरबन नक्सलियों के कब्जे में है। जब विदेशों से घुसपैठिये यहां आते हैं तो न जाने किस कारण यह कांग्रेस को अच्छा लगता है। कांग्रेस को उनमें अपना वोटबैंक दिखता है और अपने ही लोगों की पीढ़ा पर मजाक उड़ाती है।
जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “आज की कांग्रेस वह पूरी तरह अरबन नक्सलियों के कब्ज़े में है। जब विदेशों से घुसपैठिये यहां आते हैं तो न जाने किस कारण यह कांग्रेस को अच्छा लगता है। कांग्रेस को उनमें अपना वोटबैंक दिखता है। लेकिन अपने ही लोगों की पीढ़ा पर मज़ाक उड़ाती है।” pic.twitter.com/Yx4UwInhRZ
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 28, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर में हो रहे बदलावों ने कांग्रेस, एनसी और पीडीपी को परेशान कर दिया है। वे आपके विकास को नापसंद करते हैं और दावा करते हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो पुरानी व्यवस्था को वापस लाएंगे, जिसने संपूर्ण जम्मू क्षेत्र के साथ भेदभाव किया है। पीएम बोले, बीजेपी जम्मू के साथ हुए ऐतिहासिक भेदभाव को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। बीते दस साल में जम्मू को आईआईटी,आईआईएम और एम्स जैसे बड़े संस्थान मिले हैं। कठुआ और सांबा ज़िले के कंडी क्षेत्र में भी नई सड़कें बनवाई जा रही हैं।
Jammu, J&K: PM Narendra Modi says, “Friends, the BJP is committed to addressing the historic discrimination faced by Jammu. Over the past ten years, Jammu has gained major institutions like IIT, IIM, and AIIMS. New roads are also being constructed in the Kandi area of Kathua and… pic.twitter.com/yf6v1pdDC6
— IANS (@ians_india) September 28, 2024
कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा, देश के लिए मर मिटने वाले सैनिकों का कांग्रेस कभी सम्मान नहीं कर सकती। यही कांग्रेस है जिसने 4 दशक तक हमारे फौजी परिवारों को वन रैंक, वन पेंशन के लिए तरसाया। कांग्रेस ने हमारे फौजियों से झूठ बोला। वह कहते थे कि वन रैंक, वन पेंशन से खजाने पर बोझ पड़ेगा लेकिन मोदी ने फौजी परिवारों के हितों के आगे खजाने को नहीं देखा है। मोदी ने बताया, बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए टिकलाल टुप्लो योजना की घोषणा की है। हमने विस्थापितों के पुनर्वास के साथ-साथ उन्हें मिलने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाने का भी वादा किया है।
Jammu, J&K: PM Narendra Modi says, “The BJP has announced the Tiklal Tuplo scheme for the rehabilitation of Kashmiri Pandits. Along with the rehabilitation of displaced persons, we have promised to increase the financial assistance they receive” pic.twitter.com/EynWXjNqLV
— IANS (@ians_india) September 28, 2024