newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर सोनिया गांधी ने लिखी उद्धव को चिट्ठी, आदिवासियों के प्रति किए गए वादों का किया जिक्र

Sonia Gandhi: सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) ने चिट्ठी में SC-ST समुदायों को आरक्षण के मुद्दे पर लिखा है कि SC-ST समुदायों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए परियोजनाओं में सरकार के साथ अनुबंधों में आरक्षण मिले।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को एक चिट्टी लिखकर दलितों और आदिवासियों के प्रति की गए वादों की याद दिलाई है। उन्होंने अपने चिट्ठी में महाराष्ट्र सरकार में सहभागी होने के नाते कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का जिक्र किया और दलितों और आदिवासियों के प्रति किए गए वादों को याद दिलाया है। बता दें कि माना जा रहा है कि सोनिया गांधी इस चिट्ठी के जरिए जताना चाह रही हैं कि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस का क्या महत्व है। इसके लिए सोनिया गांधी ने कमान संभालते हुए उद्धव ठाकरे को कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की याद दिलाई। वहीं SC-ST के विकास को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि SC-ST के विकास के लिए बजट का आवंटन आबादी में उनके हिस्से के अनुपात में होना चाहिए। उसी वित्तीय वर्ष के दौरान आवंटित धन का उपयोग करने के लिए विधायी समर्थन होना चाहिए।

Sonia Gandhi letter to uddhav

सोनिया गांधी ने चिट्ठी में SC-ST समुदायों को आरक्षण के मुद्दे पर लिखा है कि SC-ST समुदायों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए परियोजनाओं में सरकार के साथ अनुबंधों में आरक्षण मिले। विभिन्न विभागों में SC-ST के लिए जो पद आरक्षित हैं उनकी भर्तियों में तेजी लाई जाए।

sonia gandhi and uddhav thackeray

वहीं सोनिया गांधी ने SC-ST समुदाय के युवाओं की शिक्षा पर जोर देने की बात कही। SC-ST युवाओं के लिए शिक्षा तकनीकी की महत्ता बताते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि शिक्षा तकनीकी प्रशिक्षण और कौशल विकास SC-ST युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि, इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए। छात्रवृत्ति योजनाएं, छात्रावास सुविधाएं, विशेष रूप से आवासीय स्कूलों का विस्तार करना चाहिए।