newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा जो राम का अनादर करेगा वो नर्क में जाएगा, बदले में भाजपा नेता ने कुछ इस तरह मज़े लेकर कर दी बोलती बंद

Ram Temple: इसी कड़ी में बीते दिनों आज तक में एंकर चित्रा त्रिपाठी के शो में बहस हुई थी, जिसमें बीजेपी समेत कांग्रेस के प्रवक्ता शामिल हुए थे। बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि, जो भगवाम राम का अनादर करेगा। उसे नर्क में जगह मिलेगी।

नई दिल्ली। आजादी के सात दशकों से लेकर अब तक ‘भगवान राम’ भारतीय राजनीति के ज्वलंत मुद्दों में से एक रहे हैं। शायद ही ऐसा कोई होगा जिन्होंने उन्हें लेकर अपनी सियासी रोटी न सेंकी हों। खैर, अब मोदी सरकार ने इस बहुप्रतिक्षित  मसले का निदान करते हुए रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है, लेकिन अभी-भी इसे लेकर राजनीति का सिलसिला जारी है। शायद अभी-भी सियासी नुमाइंदों को भगवान राम में अपनी राजनीति का अवसर दिखता है, इसलिए वो भगवान राम को लेकर समय-समय पर राजनीति करते रहते हैं। अगर आपको यकीन हो, तो आप खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देख लीजिए, जिसमें एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच भगवान राम को लेकर जमकर बहस होती हुई दिख रही है।

दरअसल, इस बहस की शुरूआत निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने यह कहकर शुरू किया था कि भगवान राम राजा दशरथ के पुत्र नहीं थें। अपने वक्तव्यों की प्रतिपुष्टि करने हेतु उन्होंने कहा था कि खीर खाने से बच्चा नहीं होता है। यही नहीं, उन्होंने अपनी बेहुदगी की सारी हदें पार करते हुए कहा था कि अयोध्यावासी भी भगवान राम को नहीं पहचान पाए थे, तो हम कैसे समझ पाएंगे। उनके इसी बयान को लेकर सियासी गलियारों में बहस छिड़ चुकी थी।

RAM TEMPLE

इसी कड़ी में बीते दिनों आज तक में एंकर चित्रा त्रिपाठी के शो में बहस हुई थी, जिसमें बीजेपी समेत कांग्रेस के प्रवक्ता शामिल हुए थे। बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि, जो भगवाम राम का अनादर करेगा। उसे नर्क में जगह मिलेगी। उनके इसी बयान को देखते हुए बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तंजिया लहजे में कहा कि बिल्कुल ठीक कह रहें हैं…इसलिए आपके पास सात ही  सीटें हैं…इस बात में कोई दोमत नहीं है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने उक्त बयान बीजेपी को घेरने के संदर्भ में दिया था, लेकिन सुधांशु त्रिवेदी ने यह कहकर नहले पर दहला मार दिया कि इसलिए तो कांग्रेस के पास सात ही सीटें हैं। खैर,  सुधांशु त्रिवेदी के इस बयान पर सोशल मीडिया के लोगों को मिजाज गर्मा गया। वो अलग-अलग तरह से इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर साफ लहजे में कहा जाए, तो लोगों का गुस्सा कांग्रेस प्रवक्ता पर ही भड़क रहा है। वजह बिल्कुल ही साफ है। इतिहास इस बात की भलीभांति तस्दीक करता है कि आखिर किसने और कब भगवान राम की तोहिम की है।

bjp

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बिना समय गंवाए इतिहास की इबारतों को याद करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि दुनिया इस बात को जानती है कि सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाले कौन लोग हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस समय राम जन्मभूमि आंदोलन हुए थे, तो उस वक्त हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की झोली में सिर्फ 287 और केंद्र में 402 सीटें थी, लेकिन आज सिर्फ 7 सीटें हैं। बहराहल, अभी तो यह वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। आप भी देखिए ये वीडियो और हमें बताइए कि भगवान राम पर छिड़े हुए इस बहस के संदर्भ में आपकी क्या राय है।