कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज को उम्मीद भी नहीं थी कि कंगना को नशेड़ी बोलने पर इस तरह ‘भड़क’ जाएंगे लोग!

कंगना(Kangna Ranaut) को लेकर शिवसेना(Shivsena) नेता संजय राउत(Sanjay Raut) ने उन्हें हरामखोर कहा था, बाद में जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने हरामखोर का मतलब नॉटी बता दिया था। अपने हरामखोर वाले बयान पर सफाई देते हुए संजय राउत ने कहा था कि इसका मतलब नॉटी और बेईमान होता है।

Avatar Written by: September 14, 2020 11:50 am

नई दिल्ली। मुंबई में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच जुबानी तकरार तो चल ही रही थी लेकिन इस बीच कांग्रेस के नए नवेले प्रवक्ता उदित राज की भी एंट्री हो गई है। बता दें कि उदित राज सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल उदित राज ने अपने ट्वीट में कंगना और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की मुलाकात पर अपनी भाषा में सवाल उठाया।

sanjay raut kangana

उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “नशेड़ी कंगना रनौत से आज राज्यपाल मिले। गोदी मीडिया,भाजपा IT सेल & भक्त सभी समर्थन कर रहे हैं। चोर,अपराधी & भ्रष्ट सभी का स्वागत बशर्ते भाजपा का समर्थक हो।”

Udit raj on kangna

इसी ट्वीट पर उदित राज को लोगों की खरी-खोटी सुनने को मिल रही है। श्वेता श्रीवास्तव नाम की एक यूजर ने उदित राज को नसीहत देते हुए लिखा कि, “महोदय आरक्षण मिलने के बाद भी आप अपना ज्ञान नहीं बढ़ा सके और ना तो इस प्रकार के पुरुष बन सके कि लोग आपका सम्मान करें। आप जिस प्रकार कंगना के लिए शब्द प्रयोग कर रहे है यदि आपकी पीढ़ी 100 वर्ष और भी आरक्षण भोगी बनी तो भी कहीं सम्मान पाने योग्य नहीं बन पाएगी । आपके कर्म अच्छे नहीं।”

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “मैंने तुमसे कितनी बार बोला है कि दारू पीकर ट्वीट मत किया करो लेकिन तुम हो कि मानने को तैयार ही नहीं आखिर करा ही दी ना कांग्रेस की किरकिरी।”

इसके अलावा लोगों ने उदित राज के पुराने ट्वीट से उनपर निशाना साधा, देखिए किस तरह उदित राज अपने ही ट्वीट पर सुनने को मिली खरी-खोटी

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना से चल रही तकरार के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और अपने साथ हुई ‘नाइंसाफी’ को लेकर अवगत कराया तथा ‘न्याय’ दिलाने का अनुरोध किया। कंगना की राज्यपाल के साथ हुई मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है।

Uddhav Sanjay Kangana

इसके पहले कंगना को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें हरामखोर कहा था, बाद में जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने हरामखोर का मतलब नॉटी बता दिया था। अपने हरामखोर वाले बयान पर सफाई देते हुए संजय राउत ने कहा था कि इसका मतलब नॉटी और बेईमान होता है। वहीं एक शिवसेना विधायक ने तो कंगना को मारपीट तक की धमकी दी थी।