Maharashtra: ‘लौट कर आऊंगा’ पर कांग्रेस ने कसा था तंज, अब फडणवीस ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा…

Maharashtra: साल था 2019….बेशक देवेंद्र फडणवीस के हाथों सत्ता जा चुकी थी, लेकिन उनका आत्मविश्वास बरकरार था और यह उन्हीं के आत्मविश्वास का नतीजा था कि उन्होंने एक ट्वीट किया था, जो कि काफी वायरल हुआ था, वो ट्वीट अभी-भी वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने इस ट्वीट में कहा था कि मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समुंदर हूं, लौटकर फिर आऊंगा।

सचिन कुमार Written by: July 4, 2022 4:57 pm
mahrashtra

नई दिल्ली। काफी लंबे समय के सियासी उथल-पुथल के बाद आज महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के हाथ से जहां सत्ता जा चुकी है, तो वहीं बीजेपी की एंट्री हो चुकी है। वो अलग बात है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने में नाकाम रहे हैं। कई सियासी हितों को साधने के लिए देवेंद्र फडणवीस को इस कुर्सी पर विराजमान किया गया है, लेकिन उपमुख्यमंत्री की कुर्सी प्राप्त करके भी जिस तरह की सतुष्टि फडणवीस जाहिर कर रहे हैं, कोई दो मत नहीं है कि आगामी दिनों में उन्हें इसके एवज में संगठन की तरफ से बड़ी सौगात मिलने वाली है। खैर, ये सभी प्रश्न तो भविष्य के गर्भ में छुपे हुए हैं, लेकिन अभी उनके द्वारा किया गया एक ट्वीट अभी खासा तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग- अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Devendra Fadnavis Deputy CM, इसलिए देवेंद्र फडणवीस के हाथों से फिसला  मुख्यमंत्री का पद, बाजी मार गए शिंदे - why devendra fadnavis had to left cm  position in maharashtra what his kundali

जानें पूरा माजरा

साल था 2019….बेशक देवेंद्र फडणवीस के हाथों सत्ता जा चुकी थी, लेकिन उनका आत्मविश्वास बरकरार था और यह उन्हीं के आत्मविश्वास का नतीजा था कि उन्होंने एक ट्वीट किया था, जो कि काफी वायरल हुआ था, वो ट्वीट अभी-भी वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने इस ट्वीट में कहा था कि मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समुंदर हूं, लौटकर फिर आऊंगा। आपको बता दें कि उनका जब यह ट्वीट वायरल हुआ था, तो लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया था। जिसमें महाविकास अघाड़ी सरकार के नेता भी शामिल थे, लेकिन ध्यान रहे कि उन्होंन कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन वो कहते हैं ना कि वक्त सबका आता है, और आज वक्त आ ही गया है कि जब उनके द्वारा किया गया यह ट्वीट अभी खासा तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग- अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

फोन टैपिंग मामले में पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा -  police tightened security outside fadnaviss house

आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर के बाद अब महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के हाथों से सत्ता जा चुकी है और प्रदेश में नई सरकार का गठन हो चुका है, जिसके बाद फडणवीस का यह ट्वीट वायरल होना काफी प्रासंगिक माना जा रहा है। ऐसे में आपका बतौर पाठक इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम