newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Population Policy:  यूपी की जनसंख्या नीति से बौखला गई कांग्रेस, सलमान खुर्शीद बोले अपनी वैध-अवैध संतानों की डिटेल दें मंत्री और नेता

Population Policy:  यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक विवादित बयान दिया है। सलमान खुर्शीद ने इस नई जनसंख्या नीति को लागू करने से पहले सरकार से कहा है कि उनके मंत्री और नेता अपनी वैध-अवैध संतानों के बारे में जानकारी दें।

नई दिल्ली। यूपी में जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट तैयार कर दिया गया है। इस पूरे मसौदे को सरकारी वेबसाइट पर डाल भी दिया गया है। इसको लेकर जनता की राय भी 19 जुलाई तक मांगी गई है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज इस ड्राफ्ट के साथ जनता के सामने हाजिर होंगे। योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता के सामने आज उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 रखेंगे। वहीं अब इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है।

Salman Khurshid Congress Leader

कांग्रेस के भीतर सरकार की इस नीति को लेकर बौखलाहट साफ दिखने लगी है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इस नीति को लेकर जो बयान दिया उससे उत्तर प्रदेश की सियासत और भी गरमा सकती है।

Salman Khurshid Congress Leader

दरअसल यूपी सरकार की इस जनसंख्या नीति के जारी होते ही कांग्रेस को यह लगने लगा है कि इससे उनके वोट बैंच पर प्रभाव पड़ेगा। कांग्रेस योगी सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम को गलत बता रही है और इस पर सवाल खड़े कर रही है। इसी को लेकर यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक विवादित बयान दिया है। सलमान खुर्शीद ने इस नई जनसंख्या नीति को लागू करने से पहले सरकार से कहा है कि उनके मंत्री और नेता अपनी वैध-अवैध संतानों के बारे में जानकारी दें। इसके साथ ही प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव को लेकर भी सलमान खुर्शीद ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि यूपी में जो चुनाव के दौरान जो कुछ भी हुआ उसे चुनाव नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बड़े-बड़े तानाशाह ऐसे ही चुनाव का बहाना लेकर बड़े पदों पर अपने को आसीन किया करते हैं।

SALMAN-KHURSHID congress leader

वहीं यूपी सरकार की इस जनसंख्या नीति को लेकर सरकार के मंत्री मोहसिन रजा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के विषय पर हमारी सरकार जनता से राय ले रही है। जनते की जो भी राय सामने आएगी उसको ध्यान में रखकर इस कानून के ड्राफ्ट में क्या बदलाव करना है उसपर विचार किया जाएगा। वहीं उन्होंने इस बारे में भी कहा कि इस कानून को सरकार जरूर लाएगी और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।