Delhi: PM मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने कांग्रेस को इस मामले में भी दिया झटका, सबसे पुरानी पार्टी की दुर्गति की तस्वीर आई सामने

साल 2019-20 में इस बारे में जब रिपोर्ट आई थी, तो पता चला था कि बीजेपी के पास सबसे ज्यादा 4847 करोड़ की रकम है। उस वक्त इस मामले में बीएसपी दूसरे नंबर पर थी। कांग्रेस ने तब बताया था कि उसके पास 588.16 करोड़ हैं। अब ताजा आंकड़ों में भी कांग्रेस की दुर्गति का नजारा दिख रहा है।

Avatar Written by: June 1, 2022 7:14 am
sonia modi

नई दिल्ली। कांग्रेस का दुख खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ वो संसद और देश के राज्यों में कम ही संख्या में रह गई है। वहीं, उसे पछाड़ने वाली बीजेपी ने पार्टियों को मिलने वाले चंदे की रकम में भी पटकनी दे रखी है। चुनाव आयोग की ताजा रिपोर्ट ने इसका खुलासा किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020-21 में बीजेपी को 477.5 करोड़ चंदे के तौर पर मिले। जबकि, कांग्रेस को महज 74.50 करोड़ ही बतौर चंदा हासिल हुए। यानी बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले 7 गुना ज्यादा चंदा मिला। बीजेपी ने चंदे की जानकारी इस साल 14 मार्च को चुनाव आयोग को दी थी। रिपोर्ट बताती है कि कांग्रेस को जो मिला है, वो बीजेपी को मिले कुल चंदे का सिर्फ 15 फीसदी ही है।

इससे पहले भी बीजेपी चंदे के मामले में कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों को पटकनी दे चुकी है। साल 2019-20 में इस बारे में जब रिपोर्ट आई थी, तो पता चला था कि बीजेपी के पास सबसे ज्यादा 4847 करोड़ की रकम है। उस वक्त इस मामले में बीएसपी दूसरे नंबर पर थी। कांग्रेस ने तब बताया था कि उसके पास 588.16 करोड़ हैं।

rahul-sonia

साल 2020-21 की एडीआर की रिपोर्ट कहती है कि 7 चुनावी ट्रस्टों ने बताया था कि उन्हें कॉरपोरेट और व्यक्तिगत तौर पर 258.49 करोड़ रुपए मिले। इनमें से बीजेपी के खाते में 212.05 करोड़ गए। यानी उसे कुल मिली रकम का 82 फीसदी हिस्सा हासिल हुआ। प्रूडेंट नाम के ट्रस्ट की ओर से दी गई रकम 209 करोड़ थी। प्रूडेंट ने साल 2019-20 में बीजेपी को 217 करोड़ की रकम भी दी थी। ये सारी रकम कॉरपोरेट और निजी स्तर से मिली थी।